लेटेस्ट न्यूज़

घर से भागकर पेड़ के नीचे की थी शादी, अब रिश्ते में चचेरे भाई-बहन मोहिनी और खुशीराम की बॉडी उसी पेड़ पर इस हाल में मिली

अरविंद मोहन मिश्रा

UP News: यूपी के सीतापुर में 22 दिन पहले घर से भागकर चचेरे भाई-बहन ने शादी कर ली थी. मगर अब दोनों की लाश मिली है. इस घटना ने हड़कंप मचा कर रख दिया है.

ADVERTISEMENT

Sitapur, Sitapur News, Sitapur Police, Sitapur Crime, Sitapur Crime News, Sitapur Viral News, Sitapur Lover Couple Death, UP News, UP Viral News, UP Crime, UP Crime News, सीतापुर, सीतापुर न्यूज
UP News
social share

UP News: सीतापुर के लहरपुर थाने के पास बस्तीपुरवा नाम का गांव है. ये गांव 22 दिन पहले क्षेत्र में खूब चर्चाओं में बना हुआ था. यहां रहने वाली 22 साल के खुशीराम और 20 साल की मोहिनी ने घर से भागकर शादी कर ली थी. दोनों रिश्ते में एक-दूसरे के भाई-बहन लगते थे. ऐसे में इनके संबंधों के खिलाफ इनका परिवार था. मगर दोनों घर से भाग गए थे और पास के ही मंदिर में पेड़ के नीचे शादी कर ली थी. इसके बाद परिवारों में समझौता हो गया था और उन्होंने दोनों को अपना लिया था. अब 22 दिन बाद उसी पेड़ के नीचे सनसनीखेज कांड हो गया है.

यह भी पढ़ें...