कल्पवास कर रहे साधुओं और बबलू मांझी की वजह से बच गई अभिषेक, अर्जुन गुप्ता, आदित्य वर्मा, अनंत रघुवंशी की जान...ऐसा क्या हो गया?
पूरनपुर (पीलीभीत) में घने कोहरे के कारण एक ईको कार शारदा नदी में जा गिरी. कार में फंसे चार युवकों को साधुओं और बबलू मांझी ने साहसिक रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.
ADVERTISEMENT

जगह- पीलीभीत, समय- शुक्रवार आधी रात…4 दोस्त कार में सवार होकर जा रहे थे. मगर घने कोहरे में उनकी कार नदी में जा गिरी. तेज बहाव की वजह से चारों की जान बुरी तरह से फंस गई. चारों जिंदगी बचाने के लिए तड़पने लगे और जिंदगी के लिए कोशिश करने लगे. मगर किसी को कोई खास सफलता नहीं मिली. मगर तभी आधी रात कल्पवास कर रहे कुछ साधु इनके लिए नई जिंदगी लेकर आए. साधुओं ने चारों की जिंदगी बचाने के दौड़ पड़े और आखिर में बबलू मांझी का सहारा लेकर, चारों की जिंदगी बचा ली. जानिए पीलीभीत में आधी रात क्या-क्या हुआ?









