लाइव

UP Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Updates: बृजभूषण बोले- अगर पार्टी को पता होता कि कैसरगंज की स्थिति टाइट है तो...

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Brijbhushan Singh (File Photo)
brijbhushan singh
social share
google news

UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो गई है. अब तीसरे चरण के तहत 7 मई को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा. वहीं, यूपी Tak इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप दूसरे चरण के चुनाव के अपडेट्स और अन्य सियासी हलचल से रूबरू हो सकते हैं.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:33 PM • 27 Apr 2024

    सीएम योगी ने कांग्रेस पर बोला हमला

    सीएम योगी ने कहा, "मुझे तो बड़ी हंसी आती है इनके घोषणापत्र को देखकर, ये कांग्रेस के लिए न्यायपत्र हो सकता है लेकिन देश के लिए अन्यायपत्र है."

     

  • 02:31 PM • 27 Apr 2024

    कन्नौज में अखिलेश ने रामदेव का नाम लेकर उठाया महंगाई का मुद्दा

    कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा, "बाबा रामदेव आटा बेच रहे हैं या वो बिस्किट बना करके बेच रहे हैं... बिस्किट के पैकेट में बिस्किट कम हो गए... ये हमें और आपको नासमझ समझते हैं बीजेपी वाले."

     

  • 01:32 PM • 27 Apr 2024

    बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान

    यूपी Tak से बात करते हुए कैसरगंज के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "अगर पार्टी को पता होता कि कैसरगंज की स्थिति टाइट है तो अब तक टिकट हो गया होता. कैसरगंज को लेकर पार्टी बिलकुल मुत्मइन है कि जब भी भाजपा का प्रत्याशी डिक्लेयर होगा, कैसरगंज की सीट भाजपा के ही पक्ष में आएगी."

  • 12:22 PM • 27 Apr 2024

    धनंजय सिंह को HC से जमानत मिली

    ताजा खबर यह सामने आ रही है कि धनंजय सिंह की याचिका पर फैसला आ गया है. धनंजय सिंह को HC से जमानत मिल गई है, लेकिन सजा पर रोक नहीं हुई है. बता दें कि धनंजय सिंह जेल से तो बाहर आएंगे, लेकिन चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

  • ADVERTISEMENT

  • 12:18 PM • 27 Apr 2024

    इस सीट से चुनाव लड़ेंगे मौर्य

    राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की लोकसभा चुनाव में इंट्री हो गई है. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 

  • 11:20 AM • 27 Apr 2024

    धनंजय सिंह मामले में आज इलाहाबाद HC सुनाएगा फैसला

     

    आपको बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सुनाई गई सजा को लेकर आज दोपहर 12 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.

  • ADVERTISEMENT

  • 10:39 AM • 27 Apr 2024

    भारतीय जनता पार्टी पर भड़के आकाश आनंद

    आकाश आनंद ने कहा, "संविधान की कसम खाते हैं, बाबा साहेब के नाम की माला जपते हैं. वोट के लिए दलितों के घर जाकर खाना खाते हैं, ये सारी नौटंकी करने वाली भाजपा की सरकार में दलित छात्रों के साथ कितना भेदभाव किया जा रहा है."

     

  • 10:36 AM • 27 Apr 2024

    रॉबर्ट वाड्रा ने कही ये बड़ी बात

     

    सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हो सकते हैं. इसी बीच 26 अप्रैल को बातचीत के दौरान सुनिए क्या बोले वाड्रा:

     

     

  • 09:27 AM • 27 Apr 2024

    धनंजय सिंह की जेल बदली गई, अब यहां किया गया ट्रांसफर

    आपको बता दें कि धनंजय सिंह की जेल बदली गई है. उन्हें जौनपुर से बरेली सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक ये ट्रांसफर प्रशासनिक आधार पर हुआ है और भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ धनंजय सिंह को जौनपुर से बरेली जेल ले जाया गया है.

  • 09:25 AM • 27 Apr 2024

    राहुल गांधी के राम मंदिर के दर्शन करने की खबरों पर स्मृति का तंज

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "वायनाड का वोट हो गया तो कांग्रेस प्रत्याशी आएंगे लेकिन पहले राम मंदिर जाएंगे, निमंत्रण ठुकरा दिए लेकिन अब मंदिर जाएंगे क्योंकि उनको लगता है मंदिर जाने से वोट पाएंगे."

     

  • 08:32 AM • 27 Apr 2024

    मैनपुरी में डिंपल के प्रचार में बेटी अदिति के बाद एक और नई एंट्री

     

    मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रचार में बेटी अदिति के बाद एक और नई एंट्री, बहन पूनम रावत ने भी किया चुनाव प्रचार, देखिए:

     

  • 08:30 AM • 27 Apr 2024

    अखिलेश ने तंज कस भाजपा पर बोला हमला

    दूसरे चरण के मतदान के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने X पर कहा, "जिनका नारा ही हारा, वो क्या जीतेंगे. जिन्होंने अपना नारा ही छोड़ दिया, जनता उनका साथ नहीं देगी. (400 पार)"

     

     

  • 06:10 PM • 26 Apr 2024

    दूसरे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग खत्म

    आपको बता दें कि दूसरे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. अब सिर्फ उन लोगों को वोट डालने का मौका दिया जा रहा है जो शाम 6 बजे से पहले मतदान केंद्र पर आ गए थे.

  • 05:51 PM • 26 Apr 2024

    शाम पांच बजे तक हुआ कितने % मतदान?

    यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक ही चलेगी. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 52.64% मतदान हुआ है.

  • 05:30 PM • 26 Apr 2024

    आकाश आनंद ने BJP की सीटों को लेकर किया बड़ा दावा

    यूपी में दूसरे चरण के लिए 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच बसपा के नेता आकाश आनंद ने एक बड़ा दावा किया है. बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा, 'पीएम मोदी 400 या 500 पार बोलें. गारंटी से कुछ नहीं होता. अगर जमीन पर काम नहीं किया है तो वह 400 क्या 250 पार भी नहीं कर पाएंगे. इस बार उन्हें जमीन पर उतर कर लोगों से पूछना चाहिए कि वो किसको वोट देना चाहते हैं, तो आपकी सचाई पता चल जाएगी.'

     

  • 05:20 PM • 26 Apr 2024

    यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच अखिलेश का बड़ा दावा आया सामने

    यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. आठ लोकसभा सीटों पर मतदान के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा कर दिया है. अखिलेश ने ट्वीट में लिखा है कि 'दूसरे चरण में दिन भर ये एक अजब रूझान  देखने को मिला कि हर बूथ पर ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में वोट डालनेवाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया, वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गये.' पूरा ट्वीट देखें...

     

  • 05:05 PM • 26 Apr 2024

    अमरोहा में मुस्लिम वोटर्स और IPS के नाम से फर्जी मैसेज वायरल?

    यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच अमरोहा को लेकर एक कथित फर्जी न्यूज वायरल हो रहा है. इसमें मुस्लिम वोटर्स के साथ आईपीएस मुनिराज के नाम को जोड़ वोटिंग प्रतिशत को लेकर दावा वायरल किया जा रहा है. अब डीआईजी रेंज मुरादाबाद के ट्विटर हैंडल से इसे लेकर सफाई दी गई है. पुलिस ने मैसेज को फर्जी बताया है.

     

  • 04:51 PM • 26 Apr 2024

    बृजभूषण सिंह ने एक बार फिर बीजेपी को लेकर बड़ी बात कही

     

    बीजेपी ने कैसरगंज सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर बीजेपी को लेकर बड़ी बात कह दी है:

     

  • 04:20 PM • 26 Apr 2024

    वोट डालने के बाद शमी ने कही ये बात

    वोट डालने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा, "मतदान करना आपका हक है, आपको आपकी पंसद की सरकार चुनने का हक है...मैं एक ही चीज़ बोलना चाहूंगा कि वोट डालें, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें..."

     

  • 04:12 PM • 26 Apr 2024

    अमरोहा में वोट डालने पहुंचे मोहम्मद शमी, जानें फिर क्या हुआ?

    भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी दूसरे चरण के लिए वोट डालने के लिए अमरोहा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं.

     

  • 04:01 PM • 26 Apr 2024

    भाजपा ने देश के भ्रष्टाचारियों, माफिया को अपने गोदाम में रख लिया: अखिलेश

    समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि भाजपा ने देश के सभी ‘‘भ्रष्‍टाचारियों, अपराधियों और माफिया’’ को अपने गोदाम में रख लिया है.

  • 03:46 PM • 26 Apr 2024

    EVM में पार्टी का सिंबल न होने के आरोप पर डीएम गौतमबुद्ध नगर ने दिया जवाब

    EVM में पार्टी का सिंबल न होने के आरोप पर डीएम गौतमबुद्ध नगर ने X पर कहा, "शिकायत निराधार है, कृपया ऐसी शिकायतें न डालें. निर्वाचन प्रक्रिया सुगमता पूर्वक चल रही है."

     

  • 03:43 PM • 26 Apr 2024

    यूपी में 3 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई?

    यूपी में दूसरे चरण में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक अलीगढ़ में 44.3%, बुलंदशहर में 44.45%, मेरठ में  47.60%, अमरोहा में 52.02%, गौतमबुद्ध नगर में 44.01% वोटिंग हुई है. यूपी की सभी सीटों पर कुल 44.13% वोटिंग हुई है.

  • 03:09 PM • 26 Apr 2024

    मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहा प्रशासन?

    सपा ने आरोप लगाते हुए कहा, "गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के नोएडा में बूथ संख्या 234 पर मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहा प्रशासन, महिला वोटरों की चेकिंग कर रहे पुरुष पुलिसकर्मी. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 03:08 PM • 26 Apr 2024

    सपा का बड़ा आरोप- नोएडा के एक बूथ के EVM में नहीं है सपा का चिह्न

    सपा ने बड़ा आरोप लगाते हुए X पर पोस्ट किया, "गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के नोएडा में बूथ संख्या 7 पर ईवीएम में नहीं है समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न. तत्काल संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

     

  • 02:58 PM • 26 Apr 2024

    देश भर में सभी क्षेत्रीय दल भाजपा के खिलाफ जीत रहे: डिंपल

    मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी और गठबंधन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. देश भर में सभी क्षेत्रीय दल भाजपा के खिलाफ जीत रहे हैं..."

     

  • 02:57 PM • 26 Apr 2024

    CM कपड़े तो संतों के पहनते हैं, लेकिन उन्हें संतों जैसा ज्ञान नहीं: शिवपाल

    सपा नेता शिवपाल यादव ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) कपड़े तो संतों के पहनते हैं, लेकिन उन्हें संतो जैसा ज्ञान नहीं है." दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर की एक सभा में बेचारा कह दिया था, जिसके जवाब में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने यह बात कही है.

  • 02:36 PM • 26 Apr 2024

    BJP ने मेरठ से काटा था राजेंद्र अग्रवाल का टिकट, अब क्या बोले

    मेरठ से बीजेपी नेता राजेंद्र अग्रवाल ने टिकट कटने को लेकर यूपी Tak से कही दिल की बात. जानिए किस बात पर कहा कि सब अच्छे से मैनेज हुआ... 

     

  • 02:14 PM • 26 Apr 2024

    गाजियाबाद में सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने किया मतदान

    आपको बता दें कि गाजियाबाद में एक दुल्हन सात फेरे लेने से पहले मतदान करने पहुंची. दौलतपुरा के संगम विहार इलाके की रहने वाली इस दुल्हन का नाम अनामिका है.

     

  • 01:45 PM • 26 Apr 2024

    दोपहर एक बजे तक अमरोहा ने मारी बाजी, मथुरा सबसे पीछे

    यूपी में दूसरे चरण में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक बुलंदशहर में 35.35 %, अलीगढ़ में 35.55%, गाजियाबाद में 33.99%, मेरठ में 38.33%, बागपत में 34.17%, गौतमबुद्ध नगर में 36.05%, मथुरा में 32.70% और अमरोहा में 40.67% मतदान हुआ है. दोपहर एक बजे तक यूपी की आठों सीटों पर 35.73% मतदान हुआ है. 
     

  • 01:39 PM • 26 Apr 2024

    यूपी में बीजेपी 50 सीटों पर सिमट सकती है?

     

    राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने बड़ा दावा कर दिया है. इस लिंक को क्लिक कर देखिए उन्होंने क्या कहा है.

  • 01:37 PM • 26 Apr 2024

    यूपी में दोपहर एक बजे तक हुआ कितने % मतदान?

    यूपी में दूसरे चरण में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. आपको बता दें कि दोपहर एक बजे तक 35.73% मतदान हुआ है. 
     

  • 01:21 PM • 26 Apr 2024

    पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने किया मतदान

    पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने मतदान किया है. उन्होंने कहा, "मैं महसूस कर सकता हूं कि इस बार उत्साह में कमी आई है. आज का समय लाल बहादुर शास्त्री के समय से काफी अलग है."

     

  • 12:59 PM • 26 Apr 2024

    गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा PM मोदी के सामने खड़े किए सवाल

    '55 साल कांग्रेस रही तब तो किसी का मंगलसूत्र नहीं गया...,' गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने मंगलसूत्र वाले मुद्दे पर बीजेपी को घेरा, पीएम मोदी के सामने खड़े किए सवाल:

     

  • 12:52 PM • 26 Apr 2024

    जयंत चौधरी ने पत्नी चारू संग किस सीट के लिए कर दी वोटिंग?

    रालोद चीफ जयंत चौधरी ने मथुरा में अपनी पत्नी चारु सिंह के साथ मतदान किया है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "हम दोनों ने मथुरा में किया मतदान. आप भी ज़रूर करें!"

     

     

  • 12:48 PM • 26 Apr 2024

    अलीगढ़ के इस गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

    अलीगढ़ के हैबतपुर सिया गांव के लोगों ने किया मतदान का विरोध. विकास कार्य न होने के चलते सरकार से नाराज हैं लोग:

     

  • 12:33 PM • 26 Apr 2024

    मथुरा में पत्नी चारु के साथ वोट डालने पहुंचे जयंत

    आपको बता दें कि रालोद मुखिया अपनी पत्नी चारु सिंह के साथ मथुरा में वोट डालने पहुंचे हैं.

  • 12:05 PM • 26 Apr 2024

    योगेंद्र यादव ने वोटिंग के बीच ही कर दिया बड़ा दावा

    लोकसभा चुनाव के तहत यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने भाजपा को लेकर एक बड़ा किया है. 

     

  • 11:54 AM • 26 Apr 2024

    हापुड़ में पकड़ा गया था फर्जी CBI इंस्पेक्टर, DM ने ये बताया

    हापुड़ में मतदान केंद्र के बाहर से पकड़े गए फर्जी  CBI इंस्पेक्टर मामले में डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा, "सुबह जो फर्जी इंस्पेक्टर पकड़ा गया था, उस मामले में तफ्तीश चल रही है. उसके पास से कई सारे फर्जी आईकार्ड मिले हैं. उसने क्लेम किया है कि वह फूड इंस्पेक्टर भी है. उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है.

  • 11:40 AM • 26 Apr 2024

    स्मृति इरानी को लेकर अजय राय ने कही ये बात

    स्मृति इरानी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कह दी बड़ी बात, जानें क्या कहा?:

     

  • 11:37 AM • 26 Apr 2024

    सुबह 11 बजे तक यूपी में हुए कितने % मतदान?

    सुबह 11 बजे तक  बुलंदशहर में 23.31%, अलीगढ़ में 24.35%, गाजियाबाद में 23.14%, मेरठ में 25.53%, बागपत में 22.74 %, गौतम बुद्ध नगर में 24.26 %, मथुरा में 23.07 % और अमरोहा में 28.45% मतदान हुआ है. वहीं यूपी की सभी सीटों पर कुल 24.31% मतदान हुआ है.

  • 11:17 AM • 26 Apr 2024

    मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी ने कहा- साइकिल चल रही है

    मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी ने यूपी तक से बातचीत में कहा, "यह बदलाव का चुनाव है. मेरठ में कोई गुटबाजी नहीं है और यहां साइकिल चल रही है."

  • 11:05 AM • 26 Apr 2024

    मेरठ के मुस्लिम मतदाता ने ये क्या कह दिया?

    यूपी Tak की टीम ने मेरठ में मोहम्मद शाहनवाज नामक मुस्लिम मतदाता से बात की. इस दौरान शाहनवाज ने हमसे कहा कि उन्होंने पिछली बार भाजपा को वोट दिया था. मगर अब भाजपा ने अरुण गोविल को टिकट दिया है, जिससे वह नाराज हैं. शाहनवाज ने कहा कि भाजपा को मेरठ से कोई प्रत्याशी नहीं मिला जो उन्होंने 'बाहरी' अरुण गोविल को टिकट दिया है. 

  • 10:52 AM • 26 Apr 2024

    फर्जी CBI इंस्पेक्टर मामले में SSP ने ये कहा

    एसपी अभिषेक वर्मा ने फोन पर मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर मानसिक रोगी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • 10:49 AM • 26 Apr 2024

    हापुड़ से फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार

    हापुड में वोटिंग के बीच मतदान केंद्र के बाहर से फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार किया गया है. फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर से उत्तर प्रदेश सरकार लिखी ऑल्टो गाड़ी से आया था. इसके पास से एक फर्जी आईकार्ड ओर वर्दी बरामद हुई है. खुद को इलेक्शन ड्यूटी में तैनात बता रहा था फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर.

  • 10:35 AM • 26 Apr 2024

    वोटिंग के बीच सीएम योगी ने कही ये बात

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "द्वितीय चरण के चुनाव में आज 13 राज्यों में मतदान हो रहा है. देश में PM मोदी के 10 साल के कार्यों को लेकर उत्साह, सकारात्मक उमंग है. इसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है. पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी, देश कार्यों को देखना चाहता है और PM मोदी ने 10 वर्षों में देश को एक नई दिशा दी है. इन 10 सालों में देश ने कुछ नया करके दिखाया है... इसका लाभ भाजपा को मिलेगा, मेरा यह मानना है कि 4 जून को जब परिणाम आएंगे तो प्रचंड बहुमत के साथ फिर से NDA की सरकार बनेगी."

     

  • 10:32 AM • 26 Apr 2024

     निसंदेह भाजपा पूरे देश में जीत हासिल करने जा रही है: वीके सिंह

    गाजियाबाद के वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, "आइए और मतदान कीजिए, यही संदेश है. निसंदेह भाजपा पूरे देश में जीत हासिल करने जा रही है. पीएम मोदी ने लक्ष्य दिया हुआ है, मुजे विश्वास है कि हम उस लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे..."

     

  • 10:30 AM • 26 Apr 2024

    गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा ने डाला वोट

    आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा ने अपना वोट डाल दिया है.

     

  • 10:25 AM • 26 Apr 2024

    गाजियाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार डौली शर्मा ने लगाया वोटिंग स्लो करने का आरोप

    गाजियाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार डौली शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, "2 घंटे से बूथ संख्या 335 #Ghaziabad लोकसभा के नाहल में २ घंटे से मशीन बंद हैं । हर जगह मुस्लिम इलाक़ों में वोटिंग स्लो कर रखी है , वोटर्स को धमकाया जा रहा है."

     

  • 10:23 AM • 26 Apr 2024

    बुलंदशहर के इन दो गांव में मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार 

    बुलंदशहर में स्याना के सुलैला गांव और मदनगढ़ में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है. गांव में अपेक्षित विकास न होने से ग्रामीण नाराज हैं. सुबह 9 बजे तक सुलैला में 3 और मदनगढ़ के मतदान केंद्र पर 1 वोट डाले जाने की खबर है. एसडीएम ने कहा सूचना मिली है और मौके पर जाकर मतदाताओं से बात करेंगे.

  • 10:20 AM • 26 Apr 2024

    मायवती के भतीजे आकाश आनंद ने डाला वोट

    नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर बसपा चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अपना वोट डाला. वोटिंग के बाद आकाश बोले- इस बार बसपा पहले से बेहतर परफॉर्मेंस करेगी.
     

  • 10:10 AM • 26 Apr 2024

    दानिश अली की हुई पुलिस से भिड़ंत

    इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि अमरोहा से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली और पुलिसकर्मी के बीच नोकझोंक हुई है. दरअसल, पोलिंग बूथ पर मोबाइल लेकर दानिश अली पहुंचे थे, जिसके बाद उनकी पुलिस से भिड़ंत हुई. इस दौरान दानिश अली ने पुलिसकर्मी से कहा वह प्रत्याशी होने के नाते मोबाइल ले जा सकते हैं. वहीं, उन्होंने पुलिसकर्मी नियम चेक करने की भी हिदायत दी.

  • 10:03 AM • 26 Apr 2024

    अखिलेश यादव के बैंक अकाउंट में है कितना पैसा?

     

    कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद डिंपल-अखिलेश की संपत्ति का डाटा भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं क्या है यादव दंपति की आय का मुख्य स्त्रोत: 

     

  • 10:00 AM • 26 Apr 2024

    राजपूत समाज हमेशा से भाजपा के साथ रहा है: महेश शर्मा

    गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने कहा, "सबसे बड़ी बात यह है कि मेरी मेरी पार्टी और प्रधानमंत्री जी का मेरे ऊपर विश्वास है. मेरे क्षेत्र की जनता ने जो मेरे ऊपर भरोसा जताया है, उसी के आधार पर पार्टी ने एक बार मुझे विधायक और तीन बार सांसद का टिकट दिया. हमारी पार्टी किसी समाज नहीं बल्कि विकास की राजनीति करती है. राजपूत समाज हमेशा से भाजपा के साथ रहा है."

  • 09:55 AM • 26 Apr 2024

    गौतमबुद्ध नगर से सपा प्रत्याशी ने कही ये बात

    गौतमबुद्ध नगर से सपा प्रत्याशी महेंद्र नागर ने बातचीत करते हुए कहा कि हर जगह साइकिल की लहर है. उन्हें पूरा भरोसा है कि चुनाव वही जीत रहे हैं. 

  • 09:49 AM • 26 Apr 2024

    भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने कही ये बात

    मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि पहले चरण से ज्यादा मतदान होगा... हमने लोगों से अपील की है कि वे आकर मतदान करें..."

     

  • 09:45 AM • 26 Apr 2024

    सुबह 9 बजे तक की वोटिंग में अमरोहा ने मारी बाजी

    यूपी में दूसरे चरण में 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आ गया है. अमरोह में 9 बजे 14.32 %, मेरठन में 12.28 %, बागपत में 11 %, गाजियाबाद में 10.67 %, गौतमबुद्ध नगर में 11.57 %, बुलंदशहर (अजा.) 11.99 %, अलीगढ़ में 12.20 % और मथुरा में 10.09 % मतदान हुआ है.

  • 09:42 AM • 26 Apr 2024

    मथुरा में 9 बजे तक 11.83% वोटिंग

    उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग जारी. मथुरा में सुबह 9 बजे तक 11.83%  वोटिंग हुई है.

  • 09:36 AM • 26 Apr 2024

    वो एक कलाकार हैं राम नहीं हैं, मेरठ में सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा भड़कीं

    मेरठ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने अखिलेश यादव को कहा धन्यवाद. बीजेपी कैंडिडेट अरुण गोविल पर निशाना साध कर कहा, "सीरियल के राम से कोई मुकाबला नहीं है... वो एक कलाकार हैं राम नहीं हैं." सुनिए क्या क्या बोलीं...

     

  • 09:31 AM • 26 Apr 2024

    मेरठ में अबतक सबसे ज्यादा मतदान

    बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 9:00 बजे तक 10.68% वोटिंग हुई है. अलीगढ़ में 9 बजे तक 12.18 % वोटिंग हुई. वहीं, मेरठ में 9 बजे तक टोटल 12.66 % वोटिंग हुई है. यानी मेरठ अभी वोटिंग के मामले में आगे चल रहा है. 

  • 09:20 AM • 26 Apr 2024

    मेरठ में सुबह 9 बजे तक हुआ 12.66% मतदान

    ताजा जानकारी यह सामने आ रही है कि मेरठ में सुबह 9 बजे तक 12.66% मतदान हुआ है.

  • 09:14 AM • 26 Apr 2024

    मथुरा में मुस्लिम महिला मतदाताओं ने बता दिया कैसा है चुनावी माहौल

    आपको बता दें कि वोट देकर निकलीं मथुरा से मुस्लिम महिला मतदाताओं से यूपी Tak ने बातचीत की. इस दौरान जुबैदा नामक मतदाता ने कहा कि उन्होंने रोजगार, साफ पानी और बिजली के मुद्दे पर अपना वोट दिया है. वहीं, आसमा नामक मतदाता ने कहा कि वह चाहती हैं कि अमन-चैन और शांति बनी रहे. 

  • 09:04 AM • 26 Apr 2024

    नोएडा में सपा ने की नियमों की अनदेखी

    नॉएडा के सेक्टर 44 में पोलिंग बूथ के बाहर सपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह नागर का पोस्टर लगाकर बूथ एजेंट बैठे हैं. बूथ एजेंट्स पर नियमों की खुलेआम अनदेखी का आरोप लगा है लगा है.

     

  • 08:59 AM • 26 Apr 2024

    अमरोहा के इस गांव में हुए चुनाव बहिष्कार का ऐलान

    अमरोहा के हसनपुर विधानसभा के झुंडी माफी गांव में सड़क निर्माण न होने को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों के इस ऐलान के बाद एसडीएम-सीओ मौके पर पहुंचे हैं.

  • 08:54 AM • 26 Apr 2024

    कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने किया ये बड़ा दावा

    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने कहा, "...रुझान साफ हैं, जनता देश में सरकार बदलने के लिए मतदान कर रही है. पहले कहा जाता था कि भाजपा उत्तर में 'हाफ' और दक्षिण में साफ, लेकिन अब वो 'हाफ' भी नहीं बची है..."

     

  • 08:47 AM • 26 Apr 2024

    तुम्हारी जुबान से मुसलमान शब्द नहीं निकलता: ओवैसी का अखिलेश पर हमला

    वाराणसी में सपा चीफ अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तुम्हारी जुबान से मुसलमान शब्द नहीं निकलता. अखिलेश यादव तुम्हारा आधा परिवार नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर चाय पी रहा है. अखिलेश यादव जान हम दे रहे हैं, हमारे पैर पर गोलियां मारी जा रही हैं. समाजवादी पार्टी यह चाहती है कि आप भैया के लिए जान कुर्बान करो और दरी बिछाओ. एक वक्त ऐसा आएगा जब अखिलेश यादव खुद दरी बिछाएगा और आपके लिए जान भी देगा."

  • 08:44 AM • 26 Apr 2024

    जयंत ने लोगों से वोट करने की अपील

    रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा, "आप सभी मतदातगणों से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपनी सक्रियता दिखाते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त अपने अधिकार का इस्तेमाल करें एवं सबसे पहले मतदान करें. आज दूसरे चरण का चुनाव है, चुनाव के इस चरण में बागपत की जनता को भी अपने बेहतर कल का चुनाव करना है. आपका एक-एक वोट आपके क्षेत्र, अपके देश की दशा और दिशा निर्धारित करेगा. इसलिए अपने लिए, अपनी सुविधा और विकास के लिए सही चुनाव अवश्य करें."

     

  • 08:40 AM • 26 Apr 2024

    वोटिंग के बीच बुलंदशहर में तापमान 42 डिग्री पहुंचेगा

    बुलंदशहर में तापमान 42 डिग्री पहुंचेगा और यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री मापा गया. हालांकि यहां हल्के बादल देखे जा सकते हैं. अमरोहा में भी तापमान 42 के पार जाएगा. इससे गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन आसमान में छाए बादल कुछ राहत दिला सकते हैं. अलीगढ़ में भी हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं हालांकि यहां का तापमान भी आज 40 डिग्री टच करेगा और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. 29 अप्रैल को यहां भी हीटवेव का अलर्ट है.

  • 08:38 AM • 26 Apr 2024

    आपका वोट आपकी आवाज है: प्रधानमंत्री मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं से शुक्रवार को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि बड़ी संख्या में मतदाताओं का अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना लोकतंत्र को मजबूत करता है. मोदी ने मतदाताओं से कहा कि उनका वोट ही उनकी आवाज है। उन्होंने विशेषकर युवाओं और महिलाओं से मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में आने की अपील की.

     

  • 08:31 AM • 26 Apr 2024

    सपा ने लगाया बड़ा आरोप

    सपा ने कहा, "गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या 1 एवं 7 पर काफी देर से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो."

  • 08:30 AM • 26 Apr 2024

    वोटिंग के बीच मेरठ-मथुरा में हीटवेव का अलर्ट जारी

    मेरठ के लिए मौसम विभाग ने आज हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं यहां का तापमान भी आज 40 पहुंचेगा. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 4 प्वाइंट बढ़कर 24 डिग्री पहुंच गया है. मथुरा में भी आज से 4 दिन तक हीटवेव का अलर्ट है. यहां अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 3 प्वाइंट बढ़कर 26 डिग्री रहा.

  • 08:26 AM • 26 Apr 2024

    नोएडा-गाजियाबाद में वोटिंग के बीच 40 डिग्री पहुंचेगा पारा

    NCR के इलाकों में आज सुबह से ही तेज-चमकीली धूप निकली हुई है. हालांकि आईएमडी ने गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज आंशिक रूप से बादल और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. वहीं, न्यूनतम तापमान बढ़कर 24 डिग्री पहुंच गया है और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है.

  • 08:12 AM • 26 Apr 2024

    सीएम योगी ने सपा बोला जोरदार हमला

    सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, "इनसे कहिए कि 5 साल और फातिहा के लिए हम आपको दे रहे हैं, खूब पढ़ो." 

     

  • 08:05 AM • 26 Apr 2024

    बागपत से आरएलडी प्रत्याशी राजकुमार सांगवान ने मतदान किया

    मेरठ के RG इंटर कॉलेज में बागपत से आरएलडी प्रत्याशी राजकुमार सांगवान मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा, "तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. पहले मतदान बाद में जलपान."

  • 08:01 AM • 26 Apr 2024

    हमने जिसको वोट डाला है, उसकी सरकार बनेगी: हाजी याकूब कुरैशी

    बीएसपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी ने यूपी Tak के साथ बातचीत में कहा, "हमने जिसको वोट डाला है, उसकी सरकार बनेगी और परिवर्तन होगा."

     

  • 07:53 AM • 26 Apr 2024

    राहुल गांधी ने मतदाताओं से की ये अपील

    राहुल गांधी ने कहा, "मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे."

     

  • 07:47 AM • 26 Apr 2024

    अमरोहा से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने डाला वोट

    आपको बता दें कि अमरोहा से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने अपना वोट डाल दिया है.

  • 07:45 AM • 26 Apr 2024

    गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने डाला वोट

    बता दें कि गाजियाबाद के भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने आज गाजियाबाद के कविनगर जैन मति स्कूल में अपने परिवार के साथ वोट डाला. उनका कहना है कि गाजियाबाद से भाजपा का टिकिट मिलना ही जीत की गारंटी है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा द्वारा गड़बड़ी रोकने के लिए चुनाव आयोग को लिखे पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. 
     

  • 07:41 AM • 26 Apr 2024

    सपा ने की ये अपील

    सपा ने X पर कहा, "द्वितीय चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या / अनियमितता आने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता / नेता इन नंबरों पर संपर्क करें."

     

     

  • 07:38 AM • 26 Apr 2024

    अलीगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी ने किया जीत का दावा

    "चुनाव में 110 पर्सेंट जीतेंगे," अलीगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम ने हमारे संवाददाता के साथ की बातचीत में जीत का दावा किया है. 

     

  • 07:32 AM • 26 Apr 2024

    डीएम गौतमबुद्ध नगर मनीष वर्मा पहुंचे मतदान के लिए

    ताजा खबर यह सामने आई है कि गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष वर्मा अपनी पत्नी डॉक्टर अंकिता राज के साथ वोट करने पहुंचे हैं.
     

  • 07:31 AM • 26 Apr 2024

    वोटिंग से पहले मायावती ने बोला हमला

     

    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी-कांग्रेस को घेरा.

     

  • 07:29 AM • 26 Apr 2024

    नोएडा के मतदाताओं को आज इन रेस्ट्रोरेंट्स में मिलेगा 20% ऑफ

     नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रेस्तरां मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के भोजन बिल पर 20 प्रतिशत तक की छूट देने जा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

  • 07:27 AM • 26 Apr 2024

    शिवपाल ने चूरन संबंधी टिप्पणी पर योगी आदित्यनाथ की की आलोचना

    समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उनकी इस टिप्पणी को लेकर आलोचना की कि पार्टी में उनकी भूमिका काफी घटा दी गयी है और अब वह वैसे नहीं हैं जो पहले हुआ करते थे. शिवपाल ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, ‘‘ज्ञानी मुख्यमंत्री महोदय, भगवान सत्यनारायण की कथा के पश्चात चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है. पवित्र प्रसाद को चूरन कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है." उन्होंने कहा,"जहां तक चूरन खाने वाले व्यक्ति का सवाल है,आपको पता होना चाहिए कि इस चूरन खाने वाले ने बहुतों का हाजमा दुरुस्त किया है."

  • 07:22 AM • 26 Apr 2024

    देखें नोएडा के पोलिंग बूथ पर कैसा है माहौल?

     

    लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग की गई। वीडियो नोएडा सेक्टर 93 के एक पोलिंग बूथ की है.

     

  • 07:07 AM • 26 Apr 2024

    सीएम योगी ने की मतदान करने की अपील

    सीएम योगी ने कहा, "लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'सुरक्षित व विकसित भारत' के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है. पहले मतदान, फिर जलपान!"

     

  • 07:02 AM • 26 Apr 2024

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: दूसरे चरण के तहत मतदान शुरू

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: आपको बता दें कि दूसरे चरण के तहत यूपी की 8 लोकसभा सीटों शुरू हो गया है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.

  • 06:55 AM • 26 Apr 2024

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: मथुरा की रिपोर्ट

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates:  मथुरा से भाजपा ने हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया है. सपा और इंडिया गठबंधन से मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह कैंडिडेट हैं. वहीं जातीय समीकरण की बात करें तो यहां जाट 4 लाख 50 हजार,  ब्राह्मण 3 लाख 75 हजार, ठाकुर 3 लाख 25 हजार, जाटव 2 लाख, अनुसूचित जाति (दलित) 1 लाख 50 हजार और मुस्लम 1 लाख हैं. 

  • 06:54 AM • 26 Apr 2024

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: बुलंदशहर की रिपोर्ट

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: अलीगढ़ से बीजेपी ने सतीश गौतम को टिकट दिया है. सपा और इंडिया गठबंधन ने यहां से बिजेंद्र सिंह और बसपा ने हितेंद्र उपाध्याय बंटी को मैदान में उतारा है. अलीगढ़ में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां मुस्लिम 4 लाख,  ब्राह्मण 2.5 लाख,  जाटव 2.5 लाख, ठाकुर 2 लाख, जाट  2 लाख,  वैश्य 1.5लाख, लोधी 1.5 लाख, बघेल लगभग 1.25 लाख और यादव 1 लाख हैं.

  • 06:54 AM • 26 Apr 2024

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: गाजियाबाद की रिपोर्ट

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: गाजियाबाद सीट से बीजेपी ने अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने डॉली शर्मा को और बसपा ने नंद किशोर पुंडीर को मैदान में उतारा है.  गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी ने महेश शर्मा को टिकट दिया है. यहां से सपा ने डॉ. महेंद्र नागर और बसपा ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है.  साल 2019 आम चुनाव में बीजेपी के जनरल विजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की थी. वीके सिंह ने 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. बीजेपी उम्मीदवार सिंह को 9 लाख 44 हाजर 503 वोट मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश बंसल को 4 लाख 43 हजार 3 वोट मिले थे. कांग्रेस की डॉली शर्मा को एक लाख 11 हाजर 944 वोट हासिल हुए थे.

  • 06:53 AM • 26 Apr 2024

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: बागपत की रिपोर्ट

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: बागपत सीट पर आरएलडी और बीजेपी का गठबंधन है. यह सीट आरएलडी के खाते में है. यहां से जयंत चौधरी ने राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है. सपा ने मनोज चौधरी और बसपा ने प्रवीण बैंसला को उतारा है. 2019 आम चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सत्यपाल सिंह ने आरएलडी के उम्मीदवार जयंत चौधरी को हराया था. सत्यपाल सिंह को 5 लाख 25 हजार 789 वोट मिले थे,  जबकि जयंत चौधरी को 5 लाख 2 हजार 287 वोट हासिल हुए थे. इस तरह से सत्यपाल सिंह ने जयंत चौधरी को 23 हजार 502 वोटों से हराया था.

  • 06:50 AM • 26 Apr 2024

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: मेरठ सीट की पूरी रिपोर्ट

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: मेरठ से बीजेपी ने अरुण गोविल, बसपा ने देवव्रत त्यागी और सपा और इंडिया गठबंधन ने पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. 2009 से लेकर अबतक बीजेपी लगातार तीन लोकसभा चुनाव इस सीट से जीत चुकी है. तीनों बार बीजेपी के कैंडिडेट राजेंद्र अग्रवाल रहे. 2019 के चुनाव में राजेंद्र अग्रवाल को 586,184 वोट मिले थे. बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी को 5,81,455 वोट और कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल को 34,479 वोट मिले थे.

  • 06:49 AM • 26 Apr 2024

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: अमरोहा सीट की पूरी रिपोर्ट

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: अमरोहा से कांग्रेस के कुंवर दानिश अली इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने कंवर सिंह तंवर को टिकट दिया है. बीएसपी से डॉ. मुजाहिद हुसैन प्रत्याशी हैं.  2019 के चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन से कुंवर दानिश अली BSP के टिकट पर मैदान में थे. उन्हें जीत मिली. कुंवर दानिश अली  को 601082 वोट मिले थे,जबकि बीजेपी के कंवर सिंह तंवर  को 537834 वोट मिले. कांग्रेस के सचिन चौधरी को 12510 वोट मिले थे. अनुमान के मुताबिक अमरोह सीट पर ब्राह्मण वोटर्स की संख्या 52 हजार, क्षत्रिय 81 हजार, वैश्य 62 हजार, यादव 51 हजार, गुर्जर 70 हजार, खड़कवंशी 88 हजार, कश्यप 23 हजार, सैनी 1 लाख, जाट 1.5 लाख, जाटव 3.2 लाख, वाल्मीकि 34 हजार, अन्य हिंदू 1 लाख, मुस्लिम 5.28 लाख, सिख 26 हजार, ईसाई 4600, जैन 3300 हैं. 

  • 06:47 AM • 26 Apr 2024

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: 2019 में कैसी थी दूसरे चरण की तस्वीर?

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: दूसरे चरण के मतदान के लिये उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर राजग, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने इन आठ में से सात सीटें जीती थीं, जबकि अमरोहा सीट बसपा के खाते में गयी थी।

  • 06:44 AM • 26 Apr 2024

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: दूसरे चरण में कौन हैं प्रमुख प्रत्याशी?

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: मालूम हो कि इस चरण में मेरठ से अरुण गोविल की प्रतिष्ठा दांव पर है. दूरदर्शन पर प्रसारित हुए लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले गोविल को भाजपा ने उनके पैतृक क्षेत्र मेरठ से उम्मीदवार बनाया है. अमरोहा से कांग्रेस के दानिश अली, मथुरा से हेमा मालिनी, गाजियाबाद से भाजपा के अतुल गर्ग और गौतम बुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा भी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रमुख प्रत्याशी हैं.

  • 06:42 AM • 26 Apr 2024

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: दूसरे चरण में कुल कितने मतदाता हैं?

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: आपको बता दें कि इन लोकसभा क्षेत्रों में करीब एक करोड़ 67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं. इनमें 90.11 लाख पुरुष, 77.38 लाख महिला और 787 अन्य मतदाता हैं. इस चरण के चुनाव के लिये कुल 7,797 मतदान केंद्र और 17,677 मतदान स्थल बनाए गए हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.

  • 06:41 AM • 26 Apr 2024

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: आज दूसरे चरण में 8 सीटों पर होगी वोटिंग

    UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत आज मतदान होगा. राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं. इस चरण में मुख्य रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA), विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘INDIA’) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच मुकाबला होने की संभावना है.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT