लाइव

UP Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Updates: बृजभूषण बोले- अगर पार्टी को पता होता कि कैसरगंज की स्थिति टाइट है तो...

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Brijbhushan Singh (File Photo)
brijbhushan singh
social share
google news

UP Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live Updates: यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो गई है. अब तीसरे चरण के तहत 7 मई को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा. वहीं, यूपी Tak इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप दूसरे चरण के चुनाव के अपडेट्स और अन्य सियासी हलचल से रूबरू हो सकते हैं.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:33 PM • 27 Apr 2024

    सीएम योगी ने कांग्रेस पर बोला हमला

    सीएम योगी ने कहा, "मुझे तो बड़ी हंसी आती है इनके घोषणापत्र को देखकर, ये कांग्रेस के लिए न्यायपत्र हो सकता है लेकिन देश के लिए अन्यायपत्र है."

     

  • 02:31 PM • 27 Apr 2024

    कन्नौज में अखिलेश ने रामदेव का नाम लेकर उठाया महंगाई का मुद्दा

    कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा, "बाबा रामदेव आटा बेच रहे हैं या वो बिस्किट बना करके बेच रहे हैं... बिस्किट के पैकेट में बिस्किट कम हो गए... ये हमें और आपको नासमझ समझते हैं बीजेपी वाले."

     

  • 01:32 PM • 27 Apr 2024

    बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान

    यूपी Tak से बात करते हुए कैसरगंज के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "अगर पार्टी को पता होता कि कैसरगंज की स्थिति टाइट है तो अब तक टिकट हो गया होता. कैसरगंज को लेकर पार्टी बिलकुल मुत्मइन है कि जब भी भाजपा का प्रत्याशी डिक्लेयर होगा, कैसरगंज की सीट भाजपा के ही पक्ष में आएगी."

  • 12:22 PM • 27 Apr 2024

    धनंजय सिंह को HC से जमानत मिली

    ताजा खबर यह सामने आ रही है कि धनंजय सिंह की याचिका पर फैसला आ गया है. धनंजय सिंह को HC से जमानत मिल गई है, लेकिन सजा पर रोक नहीं हुई है. बता दें कि धनंजय सिंह जेल से तो बाहर आएंगे, लेकिन चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

  • ADVERTISEMENT

  • 12:18 PM • 27 Apr 2024

    इस सीट से चुनाव लड़ेंगे मौर्य

    राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की लोकसभा चुनाव में इंट्री हो गई है. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. 

  • 11:20 AM • 27 Apr 2024

    धनंजय सिंह मामले में आज इलाहाबाद HC सुनाएगा फैसला

     

    आपको बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सुनाई गई सजा को लेकर आज दोपहर 12 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.

  • ADVERTISEMENT

  • 10:39 AM • 27 Apr 2024

    भारतीय जनता पार्टी पर भड़के आकाश आनंद

    आकाश आनंद ने कहा, "संविधान की कसम खाते हैं, बाबा साहेब के नाम की माला जपते हैं. वोट के लिए दलितों के घर जाकर खाना खाते हैं, ये सारी नौटंकी करने वाली भाजपा की सरकार में दलित छात्रों के साथ कितना भेदभाव किया जा रहा है."

     

  • 10:36 AM • 27 Apr 2024

    रॉबर्ट वाड्रा ने कही ये बड़ी बात

     

    सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हो सकते हैं. इसी बीच 26 अप्रैल को बातचीत के दौरान सुनिए क्या बोले वाड्रा:

     

     

  • 09:27 AM • 27 Apr 2024

    धनंजय सिंह की जेल बदली गई, अब यहां किया गया ट्रांसफर

    आपको बता दें कि धनंजय सिंह की जेल बदली गई है. उन्हें जौनपुर से बरेली सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक ये ट्रांसफर प्रशासनिक आधार पर हुआ है और भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ धनंजय सिंह को जौनपुर से बरेली जेल ले जाया गया है.

  • 09:25 AM • 27 Apr 2024

    राहुल गांधी के राम मंदिर के दर्शन करने की खबरों पर स्मृति का तंज

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "वायनाड का वोट हो गया तो कांग्रेस प्रत्याशी आएंगे लेकिन पहले राम मंदिर जाएंगे, निमंत्रण ठुकरा दिए लेकिन अब मंदिर जाएंगे क्योंकि उनको लगता है मंदिर जाने से वोट पाएंगे."

     

  • 08:32 AM • 27 Apr 2024

    मैनपुरी में डिंपल के प्रचार में बेटी अदिति के बाद एक और नई एंट्री

     

    मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रचार में बेटी अदिति के बाद एक और नई एंट्री, बहन पूनम रावत ने भी किया चुनाव प्रचार, देखिए:

     

  • 08:30 AM • 27 Apr 2024

    अखिलेश ने तंज कस भाजपा पर बोला हमला

    दूसरे चरण के मतदान के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने X पर कहा, "जिनका नारा ही हारा, वो क्या जीतेंगे. जिन्होंने अपना नारा ही छोड़ दिया, जनता उनका साथ नहीं देगी. (400 पार)"

     

     

  • 06:10 PM • 26 Apr 2024

    दूसरे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग खत्म

    आपको बता दें कि दूसरे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. अब सिर्फ उन लोगों को वोट डालने का मौका दिया जा रहा है जो शाम 6 बजे से पहले मतदान केंद्र पर आ गए थे.

  • 05:51 PM • 26 Apr 2024

    शाम पांच बजे तक हुआ कितने % मतदान?

    यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक ही चलेगी. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 52.64% मतदान हुआ है.

  • 05:30 PM • 26 Apr 2024

    आकाश आनंद ने BJP की सीटों को लेकर किया बड़ा दावा

    यूपी में दूसरे चरण के लिए 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच बसपा के नेता आकाश आनंद ने एक बड़ा दावा किया है. बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा, 'पीएम मोदी 400 या 500 पार बोलें. गारंटी से कुछ नहीं होता. अगर जमीन पर काम नहीं किया है तो वह 400 क्या 250 पार भी नहीं कर पाएंगे. इस बार उन्हें जमीन पर उतर कर लोगों से पूछना चाहिए कि वो किसको वोट देना चाहते हैं, तो आपकी सचाई पता चल जाएगी.'

     

  • 05:20 PM • 26 Apr 2024

    यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच अखिलेश का बड़ा दावा आया सामने

    यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. आठ लोकसभा सीटों पर मतदान के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा कर दिया है. अखिलेश ने ट्वीट में लिखा है कि 'दूसरे चरण में दिन भर ये एक अजब रूझान  देखने को मिला कि हर बूथ पर ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में वोट डालनेवाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया, वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गये.' पूरा ट्वीट देखें...

     

  • 05:05 PM • 26 Apr 2024

    अमरोहा में मुस्लिम वोटर्स और IPS के नाम से फर्जी मैसेज वायरल?

    यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच अमरोहा को लेकर एक कथित फर्जी न्यूज वायरल हो रहा है. इसमें मुस्लिम वोटर्स के साथ आईपीएस मुनिराज के नाम को जोड़ वोटिंग प्रतिशत को लेकर दावा वायरल किया जा रहा है. अब डीआईजी रेंज मुरादाबाद के ट्विटर हैंडल से इसे लेकर सफाई दी गई है. पुलिस ने मैसेज को फर्जी बताया है.

     

  • 04:51 PM • 26 Apr 2024

    बृजभूषण सिंह ने एक बार फिर बीजेपी को लेकर बड़ी बात कही

     

    बीजेपी ने कैसरगंज सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर बीजेपी को लेकर बड़ी बात कह दी है:

     

  • 04:20 PM • 26 Apr 2024

    वोट डालने के बाद शमी ने कही ये बात

    वोट डालने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा, "मतदान करना आपका हक है, आपको आपकी पंसद की सरकार चुनने का हक है...मैं एक ही चीज़ बोलना चाहूंगा कि वोट डालें, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें..."

     

  • 04:12 PM • 26 Apr 2024

    अमरोहा में वोट डालने पहुंचे मोहम्मद शमी, जानें फिर क्या हुआ?

    भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी दूसरे चरण के लिए वोट डालने के लिए अमरोहा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं.

     

follow whatsapp

ADVERTISEMENT