चूल्हे में लकड़ी झोंक मां और बहन बनाती हैं खाना, इस घर के लड़के पवन ने UPSC किया क्रैक!
बुलंदशहर के रहने वाले पवन कुमार ने यूपीएससी परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की है. अब पवन कुमार की कहानी चर्चाओं में भी आ गई है. दरअसल पवन ने संघर्षों से सफलता तक के सफर की मिसाल कायम की है.
ADVERTISEMENT
UPSC Civil Services Result 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 की रिजल्ट बीते मंगलवार के दिन जारी किया गया. इसी के साथ संघर्षों और सफलताओं की कहानियों ने एक बार फिर समाज को संदेश देने के साथ-साथ युवाओं को हौसला देने का भी काम किया. कुछ ऐसी ही कहानी है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले पवन कुमार की. पवन कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल की.