चूल्हे में लकड़ी झोंक मां और बहन बनाती हैं खाना, इस घर के लड़के पवन ने UPSC किया क्रैक!

मुकुल शर्मा

ADVERTISEMENT

बुलंदशहर के रहने वाले पवन कुमार ने यूपीएससी परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की है. अब पवन कुमार की कहानी चर्चाओं में भी आ गई है. दरअसल पवन ने संघर्षों से सफलता तक के सफर की मिसाल कायम की है.

social share
google news

UPSC Civil Services Result 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 की रिजल्ट बीते मंगलवार के दिन जारी किया गया. इसी के साथ संघर्षों और सफलताओं की कहानियों ने एक बार फिर समाज को संदेश देने के साथ-साथ युवाओं को हौसला देने का भी काम किया.  कुछ ऐसी ही कहानी है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले पवन कुमार की. पवन कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल की. 

पवन कुमार द्वारा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की खबर जैसे ही लोगों को पता चली, फौरन वह पवन के बारे में जानकारी हासिल करने लगे. इस दौरान जो सामने आया, उसने हर किसी को चौंका दिया. दरअसल पवन ने संघर्षों से सफलता की ऐसी कहानी लिखी, जो देश के लाखों-करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी.

आपको बता दें कि पवन का परिवार गांव में झोपड़ी में रहता है. परिवार किसी तरह से अपना पालन-पोषण करता है. परिवार के पास सिर्फ 4 बीघा खेती की जमीन है. वही परिवार की मुख्य आय का साधन है. पवन के घर में गैस सिलेंडर भरवाने तक के पैसे नहीं हैं. पवन की मां चूल्हे पर खाना बनाती हैं और उनकी बहने मां की सहायता करती हैं. झोपड़ी पर छत भी नहीं है. ऐसे में परिवार ने तिरपाल लगाया हुआ है. पवन के पिता और बहनों ने मजदूरी करके पवन के लिए रुपयों का इंतजाम किया, जिससे वह अपनी किताबों का इंतजाम कर पाए. ऊपर वीडियों में देखिए पवन और उनके परिवार के संघर्षों की कहानी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT