गिरेंद्र पाल सिंह ने औरैया में बना दिया बटन मशरूम प्लांट, एक दिन की पैदावार और कमाई जान आप चौंक जाएंगे
औरैया के बिधूना सूरजपुर गांव में जिले का पहला बड़े बटन मशरूम प्लांट स्थापित किया गया है. रोजाना 2-2.5 क्विंटल उत्पादन के साथ यह 15 लोगों को स्थायी रोजगार देता है और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बन रहा है.
ADVERTISEMENT

खेती अब सिर्फ परंपरागत फसलों तक सीमित नहीं रह गई है. औरैया जिले में कृषि क्षेत्र में एक नई पहल ने न केवल उत्पादन को बढ़ाया है बल्कि रोजगार और महिला सशक्तिकरण की एक मजबूत मिसाल भी पेश की है. बता दें कि जिले के बिधूना नगर स्थित सूरजपुर गांव में स्थापित बटन मशरूम प्लांट आज पूरे जिले के लिए प्रेरणा बनकर उभरा है. इस आधुनिक प्लांट की स्थापना गिरेंद्र पाल सिंह ने की है. इस प्लांट में हर दिन बड़ी मात्रा में बटन मशरम का उत्पादन कर आसपास के बाजारों में सप्लाई किया जा रही है.









