प्रेमिका ने शादी करने के नाम पर अखिलेश को बेंगलुरु से कानपुर बुलाया फिर वो उसके घर के पास मरा मिला! क्या हुआ इसके साथ?
UP News: बेंगलुरु से एक युवक अपनी प्रेमिका के कहने पर कानपुर देहात स्थित उसके गांव आ गया. प्रेमिका ने कहा कि वह भाग जाएगी और फिर शादी करेगी. मगर जब युवक उसके गांव आया तो वह पलट गई. फिर युवक की बॉडी मिली.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: कानपुर देहात के गजनेर के भिल्सी गांव का रहने वाला अखिलेश बेंगलुरु में काम करता था. परिवार को उसके वापस आने की जानकारी भी नहीं थी. अब उसका शव पेड़ से लटका मिला है. हैरानी की बात ये है कि जिस पेड़ पर उसका शव लटका मिला है, वह पेड़ अखिलेश की प्रेमिका के घर के काफी करीब है. इसी के साथ अब अखिलेश की डिजिटल डायरी भी सामने आई है, जिसने मामले को काफी संदिग्ध बना दिया है.









