मुझे आवाज आती है जा उसे खींच ला... ये बोल जबरन भाभी का हाथ पकड़ ये करने लगा एहराज हुसैन
UP News: यूपी का एहराज हुसैन कुछ साल पहले गुजरात गया और वहीं रहने लगा. मगर यहां वह अपनी बुआ की बहू यानी अपनी रिश्ते की भाभी के पीछे बुरी तरह से पड़ गया.
ADVERTISEMENT

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
UP News: उत्तर प्रदेश का रहने वाला 46 साल का एहराज हुसैन कुछ साल पहले गुजरात गया और वहां अहमदाबाद के जमालपुर में रहने लगा. उसकी बुआ भी वहां रहती थी. ऐसे में एक दिन बुआ उसे अपने घर ले गईं. मगर वहां जाकर एहराज हुसैन की नजर बुआ की बहू पर चली गई. इसके बाद उसने अपनी रिश्ते की ही भाभी का पीछा करना शुरू कर दिया. वह अपनी बुआ की बहू से ही प्यार करने लगा और उसका पीछा करने लगा. यहां तक की उसने महिला के पति को हत्या की धमकी भी दे दी और साफ कहा कि अगर उसने उसे रोकने की कोशिश की तो वह उसकी हत्या कर डालेगा.









