सास ने बहू जैनब और उसके आशिक मेहर को गलत काम करते देख लिया फिर बुजुर्ग शमीमा के साथ बहुत बुरा हुआ
बिजनौर में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की सास की हत्या. आपत्तिजनक हालत में देख लेने और पति को बताने की धमकी देने पर रची साजिश. पुलिस ने आरोपी बहू जैनब और प्रेमी मेहर अली को किया गिरफ्तार.
ADVERTISEMENT

UP News: बच्चे, पत्नी और मां को दो वक्त की रोटी टाइम पर मिल सके इसलिए बिजनौर का शाहनवाज दूसरे जिले में जाकर नौकरी करने लगा था. घर पर उसकी पत्नी जैनब, बच्चे और मां शमीमा थे. घर की परवाह करना शाहनवाज को भारी पड़ गया. उसकी पत्नी जैनब को इस बीच मेहर अली से इश्क हो गया. मेहर अली के प्यार में अंधी हो चुकी जैनब यह भूल गई थी कि उसकी शादी हो चुकी है और बच्चे भी हैं. जब मौका मिलता तब जैनब और मेहर अली रंगलेरिया मनाने लग जाते. फिर आई 18 दिसंबर की तारीख, जिस दिन जैनब से एक बड़ा कांड हो गया.









