लेटेस्ट न्यूज़

कन्नौज से अखिलेश ने लड़ा था पहला चुनाव तब साथ थे अमर सिंह, उस डिनर का किस्सा जिसने सब बदला

आयुष अग्रवाल

समाजवादी पार्टी यानी सपा चीफ अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है. साल 2002 में पहली बार अखिलेश ने इसी सीट से सांसद बन राजनीति में एंट्री ली थी. इसके बाद उन्होंने ये सीट अपनी पत्नी डिंपल यादव को दे दी थी. अब अखिलेश साल 2024 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर लौटे हैं. इसी बीच अखिलेश ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में अमर सिंह, अखिलेश के बराबर खड़े हैं. माना जा रहा है कि ये फोटो साल 2002 या 2000 के कन्नौज चुनावी नामांकन के दौरान की है.

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav, Kannauj Lok Sabha, Samajwadi Party, Amar Singh, Mulayam Singh Yadav, Kannauj, Lok Sabha Chunav, UP News
Akhilesh Yadav, Amar Singh
social share

UP News: साल 2000 में कन्नौज लोकसभा सीट (Kannauj Lok Sabha) पर हुए उपचुनाव से समाजवादी पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष और संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने अपने बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सियासत में एंट्री करवाई. तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश और भारत की राजनीति में एक प्रमुख चेहरे के तौर पर उभर के सामने आएंगे. अब एक बार फिर साल 2024 लोकसभा चुनाव में अखिलेश ने कन्नौज सीट पर वापसी की है और अखिलेश यहां से चुनावी मैदान में खड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़ें...