अंजना के घर पर बलवंत और मनोज ने कर लिया था कब्जा, सीएम योगी से मिलने के बाद कुछ घंटों में ही बदल गया पूरा सीन!
चंदौली में सैनिक की बेटी अंजना का घर हड़पने वाले दबंगों पर सीएम योगी का एक्शन. 24 घंटे में वापस मिला मकान, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अंजना ने कहा- थैंक्यू योगी अंकल.
ADVERTISEMENT

Anjana With CM Yogi
UP News: साल 2026 के पहले दिन ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली के एक परिवार की खुशियां लौटा दी हैं. यह मामला अंजना नाम की एक युवती से जुड़ा हुआ है. अंजना एक पूर्व सैनिक की बेटी है. आरोप है कि अंजना का घर कुछ दबंगों ने हड़प लिआ था. अंजना परेशान थी. हताश थी. मामला बढ़ने पर वह अपनी शिकायत सीएम योगी के पास लेकर पहुंची. सीएम योगी ने न केवल उसकी परेशानी को सुना बल्कि अधिकारियों को तुरंत मामले में एक्शन लेने का आदेश भी दिया. सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद कुछ ही घंटों के भीतर अंजना को न सिर्फ न्याय मिला, बल्कि उसके चेहरे पर मुस्कान भी आ गई.









