बागपत में कभी मूंगफली बेचने वाला बन गया सिगरेट वाला बाबा! धुंए की फूंक से कर रहा इलाज और ले रहा इतने पैसे
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दोघट क्षेत्र में एक बाबा अपने अनोखे और विवादित इलाज को लेकर चर्चा में है. यह बाबा सिगरेट के कश से बीमारियां दूर करने का दावा करता है. बिना डॉक्टर और दवा के चल रहे इस दरबार को जहां कुछ लोग चमत्कार मान रहे हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दोघट क्षेत्र में इन दिनों एक ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. जहां एक ओर सरकार आधुनिक अस्पतालों, प्रशिक्षित डॉक्टरों और हाई-टेक मशीनों के जरिए लोगों की सेवा कर रही है वहीं दूसरी ओर यहां एक अजीबोगरीब दरबार सज गया है. बता दें कि इस दरबार में एक बाबा इंसानों का इलाज केवल सिगरेट के कश से करता है. इस बाबा का नाम अब चर्चा का केंद्र बन चुका है क्योंकि लोगों का कहना है कि वह बिना किसी दवा, डॉक्टर या मेडिकल उपकरण के ही लोगों की बीमारियां दूर कर देता है. लोग मानते हैं कि उसके एक कश से न केवल शारीरिक रोग ठीक होते हैं बल्कि दुख और परेशानियां भी दूर हो जाती हैं.









