Welcome 2026: सत्ताइस में सत्ता पाने के लिए कितना काम आएगा अखिलेश यादव का ये फॉर्म्युला!
2026 समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए करो या मरो का साल होगा. पंचायत चुनाव, घोसी उपचुनाव, PDA की परीक्षा, गठबंधन संतुलन और बीजेपी की आक्रामक राजनीति तय करेगी 2027 में यूपी की सत्ता का रास्ता.
ADVERTISEMENT

2025 की विदाई के साथ उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों का सबसे अहम सवाल ये है कि सत्ताइस में सत्ता किसे मिलेगी. यानी 2027 में यूपी बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाएगी या अखिलेश यादव 10 साल पुराना सूखा तोड़कर सत्ता पर फिर काबिज होंगे. करीब 10 साल सत्ता से बाहर होने के बावजूद अखिलेश यादव के इस कॉन्फिडेंस की बुनियाद 2024 के उन लोकसभा नतीजों में छुपी है जब उन्होंने देश के सबसे बड़े सूबे में बीजेपी के छक्के छुड़ाते हुए महज़ 33 सीट पर रोक दिया था. यूपी में 2027 का चुनाव सिर्फ अखिलेश यादव की जीत हार का चुनाव नहीं होगा बल्कि देश की राजनीति में धूमकेतू की तरह छाई उस बीजेपी का भी इम्तहान होगा जिसने जीत को अपनी आदत बना लिया है. इस खास पेशकश में हम आपको बताएंगे 2025 समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए कैसा रहा और क्या हैं आगे की चुनौतियां.









