Welcome 2026: वक्फ, मदरसा और मस्जिद... बीते साल 2025 में यूपी के अंदर इन बातों ने मचाया हंगामा
साल 2025 में उत्तर प्रदेश में वक्फ पंजीकरण, मदरसा सुधार, मस्जिद-मंदिर विवाद और कांवड़ यात्रा जैसे मुद्दों ने सियासी और सामाजिक हलचल पैदा की, जहां सरकार और विपक्ष के बीच संघर्ष जारी रहा.
ADVERTISEMENT

साल 2025 उत्तर प्रदेश की राजनीति और सामाजिक ताने-बानों के लिए काफी हलचलों भरा रहा. ईयर एंडर के रूप में जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण से लेकर मदरसों के पाठ्यक्रम में सुधार और मस्जिदों से जुड़े कानूनी विवादों ने पूरे साल सुर्खियां बटोरीं. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार जहां कड़े नियमों और सुधारों पर अडिग दिखी, वहीं विपक्षी दलों और समुदाय के एक वर्ग ने इन्हे 'धार्मिक ध्रुवीकरण करार देकर कड़ा विरोध किया.









