खेसारी-पवन सिंह और निरहुआ के लिए कैसा रहा साल 2025... इनकी लड़ाई वाली सारी बतियां जान लीजिए
खेसारी लाल यादव की राजनीति में एंट्री ने भोजपुरी के सुपरस्टार्स को दो खेमों में बांट दिया जिससे न केवल रिश्तों में कड़वाहट आई बल्कि पूरी इंडस्ट्री की साख पर भी सवाल खड़े हुए. साल 2025 अब खत्म हो चुका है.
ADVERTISEMENT

pawan singh and khesari
साल 2025 भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ.भोजपुरी इंडस्ट्री में भूचाल नजर आया.खेसारी लाल यादव की राजनीति में एंट्री ने भोजपुरी के सुपरस्टार्स को दो खेमों में बांट दिया जिससे न केवल रिश्तों में कड़वाहट आई बल्कि पूरी इंडस्ट्री की साख पर भी सवाल खड़े हुए. साल 2025 अब खत्म हो चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि भोजपुरी स्टार्स के वह बयान जो साल 2025 में काफी चर्चा में भी रहे और जिसने भोजपुरी इंडस्ट्री को दो भागों में बांट दिया.









