ब्राह्मण मीटिंग कराने वाले भाजपा विधायक PN पाठक ने प्रदेश चीफ पंकज चौधरी को दिया तगड़ा जवाब? क्या कह दिया ऐसा
UP News: ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर पीएन पाठक ने किया X पोस्ट, क्या यह प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को जवाब है? जानें यूपी बीजेपी में जातिगत बैठकों पर छिड़े विवाद की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों जातीय समीकरणों और संगठनात्मक अनुशासन को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. यूपी Tak के विशेष शो 'आज का यूपी' में हम विश्लेषण करेंगे उन तीन बड़ी खबरों का, जिन्होंने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हलचल मचा दी है. ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर प्रदेश अध्यक्ष की झाड़ के बाद विधायक पीएन पाठक का वह ट्वीट जिसे सीधे तौर पर पंकज चौधरी को जवाब माना जा रहा है. क्या ब्राह्मणों को दी गई यह नसीहत दरअसल ठाकुर विधायकों और अन्य बिरादरियों के लिए भी एक बड़ा संकेत है? सात बार के सांसद और नए प्रदेश अध्यक्ष के इस सख्त तेवर के पीछे क्या दिल्ली (शीर्ष नेतृत्व) का हाथ है?









