क्या यूपी में 18% से ज्यादा लोगों के वोट कटेंगे? SIR ड्राफ्ट रोल में तीसरी बार हुई देरी के बीच चौंकाने वाले आंकड़ों को समझिए
उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया में तीसरी बार देरी हो गई है. अब ड्राफ्ट मतदाता सूची 6 जनवरी 2026 को जारी होगी. इस दौरान करीब 2.89 करोड़ वोटरों के नाम हटने की संभावना है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया एक बार फिर चर्चा में है. यह तीसरी बार है जब SIR के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने की तारीख टाल दी गई है. बता दें कि चुनाव आयोग ने अब ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करने की नई तारीख 6 जनवरी 2026 तय की है, जबकि पहले इसे 31 दिसंबर 2025 को प्रकाशित किया जाना था. इस देरी के बीच यह दावा भी सामने आया है कि यूपी में SIR के तहत करीब 2 करोड़ 89 लाख वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं. ये राज्य के कुल 15 करोड़ 44 लाख मतदाताओं का लगभग 18-19 प्रतिशत है.









