32000 से अधिक रोजगार... यूपी में लोगों को कैसे आत्मनिर्भर बना रही खादी इसकी झलक देखिए
उत्तर प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने वित्त वर्ष 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. PMEGP और मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत 32,384 लोगों को रोजगार मिला, जबकि विभाग ने NIFT के साथ मिलकर खादी उत्पादों को हाईटेक और युवाओं में लोकप्रिय बनाने का कार्य किया.
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के विजन को धरातल पर उतारते हुए खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में सफलता के नए कीर्तिमान बनाए हैं. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई जान देते हुए विभाग ने न केवल अपने लक्ष्यों को हासिल किया बल्कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत 32000 से अधिक रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए.









