बुर्का पहन होठों पर लगाई लिपस्टिक और छिप गया महिलाओं के बीच... वृंदावन में ऐसे पकड़ा गया रेप का आरोपी राजेंद्र सिसोदिया
50 साल का राजेंद्र सिसोदिया आरएसी बटालियन का बर्खास्त जवान है. राजेंद्र ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक 16 साल की नाबालिग के साथ रेप किया. अब पुलिस ने इसे वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान आरोपी बु्र्के के अंदर लिपस्टिक लगाकर छुपा हुआ था.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के वृंदावन से पुलिस ने राजस्थान के घौलपुर के रहने वाले रेप के आरोपी राजेंद्र सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजेंद्र सिसोदिया शातिर तरीके से अपनी पहचान छिपाने के लिए वृंदावन में बुर्का पहनकर और होठों पर लिपस्टिक लगाकर महिलाओं के बीच छिपा हुआ था. राजेंद्र सिसोदिया ने धौलपुर में एक 16 साल की लड़की को रेलवे में नौकरी देने का झांसा देकर घर पर बुलाया था. इस दौरान लड़की के साथ उसका भाई भी आरोपी के घर गया था. लेकिन राजेंद्र ने लड़की के भाई को डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी कराने के लिए घर से बाहर भेज दिया. आरोप है कि इस दौरान उसने नाबालिग के साथ रेप किया. फिर मौके फरार हो गया था जिसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था. इसके साथ ही उसके मकान के बाहरी हिस्से पर धौलपुर नगर परिषद ने बीते शुक्रवार को बुलडोजर चलाया था.









