लेटेस्ट न्यूज़

अस्पताल में घुसे अघोरियों ने नवजात को लिया हाथों में और कहा ये कल्कि अवतार? क्या है वायरल वीडियो की असली कहानी

गौरांशी श्रीवास्तव

वाराणसी के एक अस्पताल में भगवान कल्कि के अवतार लेने का दावा करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अघोरियों को एक नवजात को भगवान का रूप बताते हुए दिखाया गया है जिसने आस्था और चमत्कार के नाम पर सनसनी फैला दी है.

ADVERTISEMENT

Fact check of viral video
Fact check of viral video
social share

Fact Check of viral video: भगवान विष्णु के अंतिम अवतार कल्कि को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने कोहराम मचा रखा है. दावा किया जा रहा है कि वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में कल्कि अवतार ने जन्म लिया है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चे के जन्म के कुछ ही घंटे बाद अघोरियों का एक झुंड अस्पताल पहुंचता है और सीधे उस केबिन में दाखिल होता है जहां वह नवजात बच्चा है. फिर अघोरी उस नवजात बच्चे को गोद में लेकर कहते हैं कि ये साक्षात भगवान का अवतार है.

यह भी पढ़ें...