लेटेस्ट न्यूज़

पत्ते गोभी के कीड़े से दिमाग में बन गए 25 गांठ! अमरोहा में नीट की तैयारी कर रही इल्मा की मौत से हड़कंप

बीएस आर्य

18 साल की छात्रा इल्मा फास्ट फूड खाने की शौकीन थी. ऐसे में पत्ता गोभी का उसके कीड़ा दिमाग तक पहुंच गया था जिससे उसके मस्तिष्क में 25 जानलेवा गांठें बन गई थीं. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

A girl eating fast food:सांकेतिक तस्वीर
A girl eating fast food:सांकेतिक तस्वीर
social share

अमरोहा में एक हफ्ते के भीतर दूसरी छात्रा की मौत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. 18 साल की छात्रा इल्मा नीट की तैयारी कर रही थी.जो लड़की खुद एक डॉक्टर बनकर दूसरों की जान बचाने का सपना देख रही थी वही जानलेवा बीमारी का शिकार हो गई.डॉक्टरों का कहना है कि इल्मा फास्ट फूड खाने की शौकीन थी. ऐसे में पत्ता गोभी का उसके कीड़ा दिमाग तक पहुंच गया था जिससे उसके मस्तिष्क में 25 जानलेवा गांठें बन गई थीं. इल्मा का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था. लेकिन उसकी मौत हो गई है.इल्मा की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. क्योंकि ऐसा ही एक और मिलता-जुलता मामला सामने आया था जब 11वीं में पढ़ने वाली अहाना नाम की एक लड़की की मौत हो गई थी. 1 हफ्ते में 2 बच्चियों की मौत की खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...