लेटेस्ट न्यूज़

पढ़ाई में नहीं लगा मन, ऑटो भी चलाया... आज अपनी एयरलाइन के मालिक हैं कानपुर के श्रवण कुमार विश्वकर्मा

यूपी तक

ऑटो चलाने वाले श्रवण कुमार विश्वकर्मा अब उड़ाएंगे अपनी एयरलाइन. जानें उन्नाव के इस कारोबारी की शंख एयरलाइंस की पूरी कहानी और 15 जनवरी से शुरू होने वाली उड़ानों का प्लान.

ADVERTISEMENT

Sharvan kr Vishwakarma
Sharvan Kumar Vishwakarma
social share

UP News: क्या आप सोच सकते हैं कि जिस शख्स का कभी पढ़ाई में मन न लगा हो, जो कभी पहचान वालों के साथ ऑटो चलाता हो वा आज एक एयरलाइन शुरू करने जा रहा है. शंख एयरलाइंस के चेयरमैन श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने साबित कर दिया है कि अगर इरादे फौलादी हों, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...