माघ मेले में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने के विवाद में आया नया ट्विस्ट! माता प्रसाद पांडेय पहुंचे तो ये सब हो गया
प्रयागराज माघ मेले में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब एक बड़े सियासी टकराव में बदल गया है. शिविर में अब नेताजी की प्रतिमा की जगह राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गई है. इस बीच माघ मेले पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर हमला बोलते हुए इसे डर की राजनीति करार दिया है.
ADVERTISEMENT

Mata Prasad Pandey
प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी होने के बाद यह साफ हो गया है कि माघ मेले के मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान शिविर में सपा संस्थापक की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी.इसके बदले शिविर में राधा और कृष्ण की मूर्ति यज्ञशाला में स्थापित कर दी गई है. इस बात की जानकारी माघ मेले में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने दी है. शिविर का मुआयना करने पहुंचे माता प्रसाद पांडेय ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछली बार के कुंभ मेले में मुलायम सिंह की प्रतिमा लगाई गई थी. लेकिन अब समाजवादी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से घबराकर शिविर के संस्थापक सपा नेता संदीप यादव के खिलाफ आपराधिक मुकदमें लिखकर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.









