बागपत की परवीन को देवर ने कमरे में खींचा! बेशर्म पति ने नहीं दिया पत्नी का साथ और कह दी गंदी बात
बागपत से सनसनीखेज कहानी सामने आई है. देवर की छेड़छाड़ पर पति बोला- 'दहेज नहीं लाई तो जो कर रहा है करने दो'. पुलिस ने शुरू की जांच.
ADVERTISEMENT

Photo: Parveen
UP News: कहते हैं शादी के बाद ससुराल लड़की का दूसरा घर होता है. लड़की जब मायके से ससुराल आती है तब वह मानकर चलती है कि उसे यहां मान, सम्मान और सुरक्षा मिलेगी. मगर बागपत की परवीन के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. दिसंबर 2022 में परवीन का निकाह मेरठ के सुहैल से हुआ था. लेकिन निकाह के कुछ दिनों बाद ही परवीन को ससुराल की चहारदीवारी के पीछे का काला सच सामने आने लगा. परवीन का आरोप है कि उसका देवर जैद उस पर गंदी नजर रखता था. वह अक्सर उसे अकेला पाकर जबरन कमरे में खींचने की कोशिश करता और छेड़छाड़ करता.









