लेटेस्ट न्यूज़

लेखपाल भर्ती के बीच प्रयागराज में तैयारी करने वाले छात्रों ने PET कटऑफ को लेकर अब कर दी ये बड़ी मांग

पंकज श्रीवास्तव

लंबे इंतजार के बाद UPSSSC ने 9,794 पदों के लिए लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, जिससे छात्रों में उम्मीद जगी है. छात्र चाहते हैं कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी, त्रुटिरहित हो और PET व कॉमन कटऑफ जल्द तय किया जाए ताकि अधिकतम अवसर मिल सकें और देरी व तनाव कम हो.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से लेखपाल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होते ही प्रतियोगी छात्रों में नई उम्मीद जगी है. बता दें कि नए साल से पहले 9,794 पदों के लिए लेखपाल भर्ती का ऐलान किया गया था. इस भर्ती को लेकर छात्रों में उत्साह तो है.लेकिन इसके साथ ही कुछ अहम मांगें और चिंताएं भी सामने आ रही हैं. इन्हीं मुद्दों को जानने के लिए यूपी Tak की टीम प्रयागराज के सलोरी इलाके में पहुंची जहां बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं.

यह भी पढ़ें...