लेटेस्ट न्यूज़

Welcome 2026: यूपी के 385 रूट और 20 क्षेत्रों में मिलेगी जनता बस सेवा, फुल डिटेल के साथ जानिए इसकी खासियत

यूपी तक

2026 में यूपी रोडवेज (UPSRTC) प्रदेशभर में 385 नए रूट और 20 परिवहन क्षेत्रों में जनता बस सेवा शुरू करेगा, जो दूर-दराज के गांवों और छोटे कस्बों को प्रमुख शहरों से जोड़ेगी.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर यूपी रोडवेज (UPSRTC) 2026 में प्रदेश की कनेक्टिविटी की तस्वीर बदलने जा रहा है.
 

2

2/7

प्रदेशभर के 385 नए और महत्वपूर्ण रूटों की पहचान की गई है. अब दूर-दराज के गांवों और छोटे कस्बों से शहर तक पहुंचना पहले से कहीं ज्यादा सुगम होगा.
 

3

3/7

यूपी के 20 अलग-अलग परिवहन क्षेत्रों में इस सेवा को विस्तार दिया जा रहा है. पश्चिम से लेकर पूर्व और बुंदेलखंड तक, हर कोने में जनता बस सेवा की पहुंच होगी.
 

4

4/7

जनता बस सेवा के अंतर्गत इन 20 क्षेत्रों को जोड़ा गया है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाज़ियाबाद,  आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर, देवीपाटन (गोंडा), अयोध्या, आजमगढ़, झांसी, इटावा,  चित्रकूटधाम (बांदा), मिर्जापुर और नोएडा (गौतम बुद्ध नगर).
 

5

5/7

'जनता बस सेवा' का मुख्य उद्देश्य कम किराए में गुणवत्तापूर्ण यात्रा देना है. साधारण किराए के साथ यह सेवा मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी.
 

6

6/7

इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा के मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है. UPSRTC का दावा है कि इससे बेहतर कनेक्टिविटी के साथ एक सुरक्षित और आरामदायक सफर मिलेगा. 
 

7

7/7

बेहतर कनेक्टिविटी न केवल यात्रियों को सुविधा देगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए तरक्की के नए रास्ते भी खोलेगी.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp