लेटेस्ट न्यूज़

बोर्ड परीक्षा में 499/500 नंबर स्कोर करने वाले टॉपर्स अपनाते हैं ये सीक्रेट स्ट्रैटजी, एग्जाम में बैठने से पहले जान लें

निष्ठा ब्रत

CBSE टॉपरों की सफलता की कुंजी है NCERT पर भरोसा, स्मार्ट और उद्देश्यपूर्ण पढ़ाई, नियमित अभ्यास और सकारात्मक मानसिकता. श्रृष्टि शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह और सावी जैन जैसी प्रेरक कहानियाँ दिखाती हैं कि सही तैयारी और अनुशासन से 499 या 500 जैसे असाधारण अंक हासिल किए जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

हर साल लाखों छात्र CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठते हैं और अच्छे मार्क्स पाने की उम्मीद करते हैं. इनमें से बहुत से छात्र अच्छे नंबर हासिल कर भी लेते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो 500 में से 499 या 500 में से 500 मार्क्स जैसी असाधारण उपलब्धि हासिल कर पाते हैं. हर छात्र को ये अंक पहली नजर में बहुत कठिन और असंभव लगते हैं. लेकिन अगर किसी टॉपर्स की तैयारी की जानेंगे तो आपको पता चलेगा कि बोर्ड में अच्छे नबंर स्कोर कर पाना इतना भी मुश्किल नहीं है. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे प्वाइंट्स के बारे में बताएंगे जिसे बोर्ड में अच्छे मार्क्स स्कोर करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स अपनाते हैं.

यह भी पढ़ें...