4 बच्चों का पेट पाल रही हूं... शादाब जकाती के नाम पर घिरी इरम ने शौहर को जो जवाब दिया वो देख लीजिए
खुर्शीद ने रोते हुए पुलिस से अपनी और अपने बच्चों की जान बचाने की गुहार लगाई. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी इरम का शादाब जकाती के साथ अफेयर है और वे दोनों मिलकर उसे रास्ते से हटाना चाहते हैं. खुर्शीद के आरोपों के बाद उसकी पत्नी इरम ने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को गलत बताया है.
ADVERTISEMENT

Iram and Khurshid
सोशल मीडिया सनसनी और मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. मेरठ के इंचौली थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खुर्शीद उर्फ सोनू नाम का एक शख्स पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोने लगा. खुर्शीद ने अपनी पत्नी इरम और यूट्यूबर शादाब जकाती पर उसे जान से मारने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है.









