1 से लेकर 9 मूलांक वालों को नए साल 2026 में क्या-क्या मिलेगा? ज्योतिषाचार्य पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए
साल 2026 का अंक ज्योतिष अनुसार सूर्य का वर्ष है जो राजनीति, करियर और व्यक्तिगत जीवन में बदलाव और अवसर लाएगा. जानिए अपने मूलांक के अनुसार इस साल आपके लिए क्या सफलता, स्वास्थ्य और संबंध लेकर आ रहा है.
ADVERTISEMENT

साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है. अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार साल 2026 का कुल योग 1 आता है (2+0+2+6 = 10, 1+0 = 1). इसका स्वामी सूर्य है. सूर्य एक तेजस्वी ग्रह होने के साथ-साथ विच्छेदन कारक (सेपरेटिव) भी है. ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक यह साल राजनीति में बड़े बदलाव, प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी स्थितियों का संकेत दे रहा है. आइए जानते हैं आपके मूलांक के आधार पर यह साल आपके लिए क्या लेकर आया है -









