अंजना को वापस मिल गया दबंगों के कब्जे वाला घर और जला लिए दीप... ये एक्शन बना मिसाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेजर की बेटी अंजना को 24 घंटे में वापस मिला उनका मकान. फर्जी दस्तावेज से कब्जा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार. अंजना ने कहा- 'थैंक्यू योगी अंकल.'
ADVERTISEMENT

Photo: Anjana
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद चंदौली की अंजना के जीवन में फिर से रौशनी लौट आई है. दबंगों के कब्जे से अपना घर वापस पाने के बाद अंजना ने विधिवत गृह प्रवेश किया. घर में दीपक जलाए और सबसे पहले उस नेम प्लेट को तोड़कर हटाया जो आरोपियों ने जबरन वहां लगा दी थी.









