शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने वाली इरम कौन है, क्या कर दिया ऐसा की बुक्का फाड़ रो रहा इनका पति?
इरम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर इसके 98.9 k फॉलोवर्स हैं. बता दें कि शादाब जकाती अपने हर वीडियो में इरम को टैग करता है जिससे उसकी भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई है.
ADVERTISEMENT

Iram
Who is Iram: यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपनी कॉमेडी रील से चर्चा में रहने वाले शादाब जकाती एक बार फिर से मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. शादाब जकाती के साथ उनके वीडियो में दिखने वाली इरम नाम की महिला के पति खुर्शीद ने यूट्यूबर और अपनी पत्नी पर जान से मारने की साजिश करने का आरोप लगाया है. खुर्शीद ने कैमरे के सामने रोते-रोते अपनी पत्नी और शादाब पर ये भी आरोप लगाया है कि यूट्यूबर उसकी पत्नी को लेकर कई-कई दिनों तक गायब रहता है. हालांकि जैसे ही ये घटना सुर्खियों में आया खुर्शीद की पत्नी इरम ने खुद अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से जकाती के साथ कहीं जाती है. इरम का कहना है कि वह काम के सिलसिले में शादाब के साथ बाहर जाती है. साथ ही उसने अपने पति शुर्शीद पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.









