इस बार उत्तर प्रदेश दिवस को कुछ इस तरह से मनाना चाहते हैं CM योगी आदित्यनाथ, ये सब तैयारियां हो रहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के भव्य आयोजनों की कमान संभालेंगे, जिसमें स्थानीय व्यंजन, जीआई टैग उत्पाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और वैश्विक स्तर पर यूपी प्रवासियों का सम्मान शामिल होगा.
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के भव्य आयोजन की कमान संभाल ली है. इस साल यूपी दिवस (24 से 26 जनवरी) की चमक सिर्फ लखनऊ या नोएडा तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र के अलावा उन देशों में भी दिखाई देगी जहां उत्तर प्रदेश के प्रवासी नागरिक बड़ी संख्या में रहते हैं. सीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि इस बार का आयोजन ब्रांड यूपी को वैश्विक मंच पर स्थापित करने वाला होना चाहिए.









