लेटेस्ट न्यूज़

19 साल की लड़की ने मां के 50 साल के बॉयफ्रेंड को फरसे से काटा! नए साल पर उसके साथ ये करना चाहता था अधेड़

सिद्धार्थ गुप्ता

बांदा के मुरवल गांव में 19 साल की लड़की ने अस्मत बचाने के लिए 50 वर्षीय पड़ोसी की फरसे से काटकर हत्या की. अधेड़ ने 1 जनवरी को किया था ये गलत काम. पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP News: बांदा के मुरवल गांव से सामने आई खबर 19 साल की एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है. तारीख थी 1 जनवरी, 2026. लड़की घर में अकेली थी. यह बात उसके 50 साल के पड़ोसी को पता चल गई. शराब के नशे में धुत होकर वह उसके घर में घुस आया. जब वह घर पहुंचा तो उसकी नीयत डोल गई. उसने लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी और नशे की हालत में उसके साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगा. लड़की ने इस बात का जमकर विरोध किया. लेकिन पड़ोसी नहीं माना वो जबरदस्ती करता रहा. लड़की के पास अपनी अस्मत बचाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था. उसने अधेड़ को दर्दनाक मौत की नींद सुला दिया. अब हर गांव वालों की जुबान पर इस वारदात का जिक्र है.

यह भी पढ़ें...