लेटेस्ट न्यूज़

पेट में जिन्न का बच्चा है.. मंदिर बुलाकर तांत्रिक संतोषी ने लड़की के उतरवाए कपड़े और फिर गंदी हरकत का बना लिया वीडियो

अरविंद शर्मा

आगरा में एक तांत्रिक ने अंधविश्वास का ऐसा जाल बुना कि एक हंसता-खेलता परिवार तबाह होने की कगार पर पहुंच गया. नाबालिग लड़की के पेट में 'जिन्न का बच्चा' होने का खौफ दिखाकर न केवल परिवार से लाखों की ठगी की गई बल्कि किशोरी के साथ अश्लील हरकतें भी की गईं.

ADVERTISEMENT

Agra Tantrik Crime
Agra Tantrik Crime
social share

Agra Crime: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक तांत्रिक रैकेट की दाई ने नाबालिग लड़की के पेट में 'जिन्न का बच्चा' होने की बात कहकर पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया.दाई ने परिवार को यह भी बताया कि नाबालिग लड़की की इस कथित बीमारी का इलाज सिर्फ संतोषी उर्फ भैरों बाबा ही कर सकते हैं. डर और अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर परिवार वालों ने बिना किसी मेडिकल जांच के लड़की को कथित तांत्रिक के पास भेज दिया. इसके बाद जो हुआ वह जानकर कोई भी सिहर उठेगा.

यह भी पढ़ें...