लेटेस्ट न्यूज़

मेरे बॉयफ्रेंड को बाबू क्यों बोलती है...कानपुर में एक लड़के के लिए दो लड़कियों की बीच ऐसी मारपीट देख रह जाएंगे हैरान

रंजय सिंह

कानपुर में लड़कियों के बीच इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  इस दौरान एक लड़की दूसरी को थप्पड़ जड़ते हुए यह कहती है कि 'तुम मेरे प्रेमी को पहले भैया कहती थी, अब बाबू क्यों बोलती है बता.'

ADVERTISEMENT

screengrab form viral video
screengrab form viral video
social share

Kanpur Viral Video: कानपुर के यशोदा नगर बाईपास पर सरेराह हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहां एक आशिक के लिए दो लड़कियां आपस में भिड़ गईं. बात सिर्फ जुबानी जंग तक नहीं रही बल्कि नौबत बाल खींचने और लात-घुसे तक पहुंच गई. लड़कियों के बीच इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान एक लड़की दूसरी को थप्पड़ जड़ते हुए यह कहती है कि 'तुम मेरे प्रेमी को पहले भैया कहती थी, अब बाबू क्यों बोलती है बता.'

यह भी पढ़ें...