नए-नए जवान लड़के घर में आते हैं... शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने वाली बीवी इरम पर शौहर ने ये सब क्या कह दिया?
मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. महिला सहयोगी इरम खान के पति खुर्शीद ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि जमीन-घर बिकवाकर लाखों रुपये हड़प लिए गए और अब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
ADVERTISEMENT

मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती (Shadab Jakati) एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. उनके साथ वीडियो बनाने वाली महिला इरम खान के पति खुर्शीद ने शादाब जकाती और अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. खुर्शीद का दावा है कि इस विवाद ने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है और उनकी जान को खतरा है.









