'ये संपत्ति को उन्हें बाटेंगे जिनके ज्यादा बच्चे होंगे!', मनमोहन से जोड़ पीएम मोदी ने क्या कहा
राजस्थान में चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के एक बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने मुसलमानों का जिक्र भी किया. बता दें कि अब पीएम मोदी की ये वीडियो काफी वायरल हो गई है. इसपर सियासी हंगामा भी मच गया है.
ADVERTISEMENT
UP News: लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी दिग्गज लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं. इसी बीच वाराणसी से सांसद और वाराणसी से ही भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जो पूरे देश में चर्चाओं में आ गया. दरअसल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसकी वीडियो खूब वायरल की जा रही है और जिसपर सियासी हंगामा मच गया है.