लेटेस्ट न्यूज़

रेलवे भर्ती बोर्ड ने सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन, 44900 रुपए तक मिल सकती है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

निष्ठा ब्रत

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

RRB Recruitment 2025: अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने देशभर में सेक्शन कंट्रोलर के कुल 368 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इसके अलावा विस्तृत भर्ती सूचना 14 सितंबर 2025 को RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. 

पदों की संख्या और योग्यता

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, सेक्शन कंट्रोलर के कुल 368 पद भरे जाएंगे. इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना अनिवार्य है.

कितनी मिलेगी सैलरी? 

बता दें कि सेक्शन कंट्रोलर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपए से 44,900 रुपए प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा. यह वेतन पद की जिम्मेदारियों और अनुभव के अनुसार भिन्न हो सकता है.

यह भी पढ़ें...

क्या है चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी. सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी. इसके बाद आवश्यक होने पर कौशल परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है. सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा, उसके बाद चिकित्सा परीक्षा होगी. सभी चरणों को पार करने वाले उम्मीदवारों की लास्ट मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर जाएं. 

होमपेज पर सेक्शन कंट्रोलर भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 

नए पंजीकरण के लिए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी भरें. 

पंजीकरण के बाद अपनी फोटो, हस्ताक्षर, बायां अंगूठा छाप और हस्तलिखित घोषणा अपलोड करें. 

ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

यह भी पढ़ें: यूपी के तीन नए विश्वविद्यालयों में होगी 948 पदों पर भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन

    follow whatsapp