यूपी के तीन नए विश्वविद्यालयों में होगी 948 पदों पर भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद, मीरजापुर और बलरामपुर के तीन नए विश्वविद्यालयों में कुल 948 पदों के सृजन को मंजूरी दी है. इनमें 468 अस्थायी पद और 480 आउटसोर्सिंग पद शामिल हैं. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
ADVERTISEMENT

UP Employment News: यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बेहद ख़ास खबर सामने आई है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के तीन नए विश्वविद्यालयों को बड़ी सौगात दी है. इन में मुरादाबाद के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मीरजापुर के मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय और बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में कुल 948 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी गई है. अब इन विश्वविद्यालयों में जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
हर विश्वविद्यालय में 156 पद अस्थायी होंगे
बता दें कि हर विश्वविद्यालय में 156 अस्थायी पद बनाए गए हैं. इन पदों की अवधि 28 फरवरी 2026 तक तय की गई है. जरूरत पड़ने पर इन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है या खत्म भी किया जा सकता है. इन पदों में फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, जूनियर असिस्टेंट, लेखाकार, डॉक्टर और इंजीनियर जैसे पद शामिल हैं. इनकी सीधी भर्ती, प्रमोशन, ट्रांसफर और सेवा चयन आयोग के जरिए की जाएगी.
480 पदों पर आउटसोर्सिंग से होगी भर्ती
इसके अलावा सरकार ने 480 और पदों को आउटसोर्सिंग के जरिए भरने का भी फैसला किया है. यानी हर विश्वविद्यालय में 160 पद आउटसोर्सिंग के जरिए भरे जाएंगे. इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी, माली, ड्राइवर, सफाईकर्मी और चौकीदार जैसे पद होंगे. ये नियुक्तियां GeM पोर्टल के जरिए की जाएंगी और सभी सरकारी नियमों का पालन होगा.
यह भी पढ़ें...
आरक्षण नियमों का भी पालन होगा
बता दें कि इस भर्ती के दौरान SC, ST, OBC और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए तय नियमों का पूरा पालन किया जाएगा ताकि सभी को बराबरी का मौका मिल सके.
युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका
उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इन पदों के बनने से विश्वविद्यालयों को मजबूत किया जाएगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. यह कदम शिक्षा और रोजगार दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा.