यूपी के तीन नए विश्वविद्यालयों में होगी 948 पदों पर भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद, मीरजापुर और बलरामपुर के तीन नए विश्वविद्यालयों में कुल 948 पदों के सृजन को मंजूरी दी है. इनमें 468 अस्थायी पद और 480 आउटसोर्सिंग पद शामिल हैं. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
ADVERTISEMENT

UP Employment News: यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बेहद ख़ास खबर सामने आई है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के तीन नए विश्वविद्यालयों को बड़ी सौगात दी है. इन में मुरादाबाद के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मीरजापुर के मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय और बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में कुल 948 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी गई है. अब इन विश्वविद्यालयों में जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.









