AIIMS जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के 109 पदों पर निकली भर्ती, 123100 रुपए तक मिल सकती है मंथली सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
AIIMS जोधपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रुप-ए) के 109 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 24 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

AIIMS Jodhpur Recruitment: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रुप-ए) के पदों पर बंपर भर्तियों का ऐलान किया है. जो उम्मीदवार मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़कर करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है. एम्स जोधपुर द्वारा जारी इस भर्ती विज्ञापन के तहत कुल 109 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 24 सितंबर 2025 तय की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी?
बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 1,01,500 रुपए से 1,23,100 रुपए प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा. यह वेतन 7वें वेतन आयोग के तहत निर्धारित किया गया है.
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एमबीबीएस, एमडी या इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होना जरूररी है. इसके अलावा संबंधित विषय में प्रायोगिक अनुभव (वर्क एक्सपीरियंस) भी अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें...
क्या है ऐज लिमिट?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम ऐज लिमिट 50 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी. इसमें अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग (PwD) श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 साल की आयु में छूट दी जाएगी.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क वर्ग के अनुसार तय किया गया है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3000 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है.
कैसे करें आवेदन?
एम्स जोधपुर की वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर "Recruitment" सेक्शन में दिए गए Apply लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें.
निर्धारित श्रेणी के अनुसार फीस का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले पुनः जांच लें.
आवेदन के बाद प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें.
यह भी पढ़ें: पूर्व सैनिकों के लिए निकली असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट की भर्ती, डिटेल में जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया