बैंक ऑफ बड़ौदा में सरकारी नौकरी का मौका...मिलेगी बढ़िया सैलरी, बस चाहिए होगी ये योग्यता

निष्ठा ब्रत

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 41 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Bank of Baroda Recruitment: अगर आप सरकारी बैंक में अधिकारी या मैनेजमेंट स्तर पर करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है.आपको बता दें कि भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने टेक्निकल और सिक्योरिटी विभागों में मैनेजर, सीनियर मैनेजर, फायर सेफ्टी ऑफिसर समेत कई अहम पदों पर स्थायी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती डिजिटल बैंकिंग, इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी, IT और फायर सेफ्टी जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों के लिए है, जहां न सिर्फ पद प्रतिष्ठित हैं, बल्कि सैलरी और ग्रोथ के अवसर भी काफी आकर्षक हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न विभागों में कुल 41 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इसमें डिजिटल प्रोडक्ट, सूचना सुरक्षा, स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेशन और फायर सेफ्टी से जुड़े पद शामिल हैं. भर्ती के तहत डिजिटल प्रोडक्ट के क्षेत्र में मैनेजर के 7 और सीनियर मैनेजर के 6 पद भरे जाएंगे. फायर सेफ्टी ऑफिसर के लिए 14 पदों पर नियुक्तियां होंगी. वहीं, सूचना सुरक्षा के क्षेत्र में मैनेजर और सीनियर मैनेजर के 4-4 पद हैं, जबकि चीफ मैनेजर के लिए 2 पद रखे गए हैं. इसके अलावा, स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेशन और बैकअप से जुड़े पदों में मैनेजर और सीनियर मैनेजर के 2-2 पद भी शामिल हैं.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अनुभव 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अनुभव की बात करें तो मैनेजर और सीनियर मैनेजर (डिजिटल एवं सूचना सुरक्षा) पदों के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स या एमसीए में पूर्णकालिक डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ ही मैनेजर पद के लिए कम से कम 3 साल और सीनियर मैनेजर पद के लिए न्यूनतम 6 साल का संबंधित कार्यानुभव जरूरी है.

यह भी पढ़ें...

फायर सेफ्टी ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवारों को बीई (फायर), फायर इंजीनियरिंग में स्नातक या समकक्ष ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त, इस क्षेत्र में कम से कम 1 वर्ष का व्यावसायिक अनुभव भी आवश्यक है. इसके अलावा पदों के अनुसार ऐज लिमिट 24 से 34 साल से लेकर 30 से 40 साल तक तय की गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. 

क्या है एप्लीकेशन फीस?

एप्लीकेशन फीस की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को Rs.850 शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PWD) और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क Rs.175 निर्धारित किया गया है. सभी अभ्यर्थियों को यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. 

कैसे किया जाएगा सिलेक्शन?

सेलेक्शन कई चरणों में पूरी किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. इसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिससे उनकी सोचने की क्षमता और व्यवहारिक दृष्टिकोण का मूल्यांकन किया जाएगा. अंतिम चरण में ग्रुप डिस्कशन (GD) और/या इंटरव्यू लिया जाएगा. चयन प्रक्रिया में आवश्यकतानुसार बदलाव भी संभव है, जिसकी जानकारी समय पर दी जाएगी. 

इन डेट्स का रखें ध्यान 

इस भर्ती का नोटिफिकेशन 23 जुलाई 2025 को जारी किया गया था और उसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उम्मीदवार अपना आवेदन इस डेट से लेकर 12 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. निर्धारित लास्ट डेट तक आवेदन करना आवश्यक है, उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने असिस्टेंट इंजीनियर और मेडिकल ऑफिसर समेत 346 पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी 1 लाख 77 हजार तक

 

    follow whatsapp