मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने असिस्टेंट इंजीनियर और मेडिकल ऑफिसर समेत 346 पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी 1 लाख 77 हजार तक
MPPGCL में 346 पदों पर भर्ती जारी है. इच्छुक उम्मीदवार 23 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज जांच से होगा.
ADVERTISEMENT

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 346 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें इंजीनियर, कार्यालय सहायक, संयंत्र सहायक, सुरक्षा गार्ड और मेडिकल ऑफिसर जैसे कई अहम पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 23 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.









