मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने असिस्टेंट इंजीनियर और मेडिकल ऑफिसर समेत 346 पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी 1 लाख 77 हजार तक

निष्ठा ब्रत

MPPGCL में 346 पदों पर भर्ती जारी है. इच्छुक उम्मीदवार 23 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज जांच से होगा.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 346 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें इंजीनियर, कार्यालय सहायक, संयंत्र सहायक, सुरक्षा गार्ड और मेडिकल ऑफिसर जैसे कई अहम पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 23 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

MPPGCL द्वारा कुल 346 पदों पर भर्ती की जा रही है. इन पदों में तकनीकी, प्रशासनिक और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पद शामिल हैं. भर्ती के अंतर्गत निम्नलिखित पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, प्लांट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, सुरक्षा गार्ड, मेडिकल ऑफिसर, जूनियर स्टेनोग्राफर. इन सभी पदों के लिए योग्यता, अनुभव और चयन प्रक्रिया अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी भर्ती विज्ञापन में दी गई है.

कितना मिलेगा वेतन?

चयनित उम्मीदवारों को पद, योग्यता और अनुभव के आधार पर Rs.15,500 से Rs.1,77,500 प्रति माह तक का वेतन मिलेगा. यह सैलरी स्ट्रक्चर पदों के अनुसार तय किया गया है.

यह भी पढ़ें...

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इस भर्ती प्रक्रिया में पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग तय की गई हैं. कुछ प्रारंभिक स्तर के पदों के लिए केवल आठवीं से बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा पर्याप्त मानी गई है. वहीं तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री (BE/B.Tech) या डिप्लोमा होना आवश्यक है.

मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए विशेष योग्यता तय की गई है, जिसमें उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री और मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल में वैध पंजीकरण होना अनिवार्य है. कार्यालय सहायक जैसे प्रशासनिक पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री तय की गई है. इसके अलावा, जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए अभ्यर्थी को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में शॉर्टहैंड की न्यूनतम गति 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. 

कुछ पदों के लिए केवल शैक्षणिक योग्यता ही नहीं, बल्कि 3 से 5 सालों तक का संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी मांगा गया है, जिससे उम्मीदवारों की व्यावहारिक दक्षता का आकलन किया जा सके.

क्या होनी चाहिए ऐज लिमिट?

बता दें कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऐज लिमिट भी तय की गई है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. हालांकि, मध्यप्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार राज्य के आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS - नॉन क्रीमी लेयर), दिव्यांग (PWD) और महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. इससे इन वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन में विशेष सुविधा मिल सकेगी. 

कितना देना होगा आवेदन शुल्क?

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क Rs.1200 तय किया गया है. वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS - नॉन क्रीमी लेयर) और दिव्यांग (PWD) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क Rs.600 निर्धारित किया गया है. सभी उम्मीदवारों को यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा, जिसके लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है.

कैसे किया जाएगा सेलेक्शन?

इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी. सबसे पहले सभी आवेदकों को लिखित परीक्षा में हिस्सा लेना होगा, जिसमें उनकी योग्यता और कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके बाद, कुछ विशेष पदों के लिए फिजिकल टेस्ट यानी शारीरिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी, जिससे उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता का आकलन किया जा सके. 

लिखित और शारीरिक परीक्षण में सफल होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी, ताकि उनकी सभी जानकारी और योग्यताएं सत्यापित की जा सकें. अंतिम चरण में मेडिकल जांच कराई जाएगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवार स्वास्थ्य के लिहाज से पद की जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम हैं. इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवारों का चयन फाइनल किया जाएगा. 

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPGCL की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर 23 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रेलवे पैरामेडिकल में निकली 434 पदों पर भर्ती, 21700-44900 रुपये मिलेगी सैलरी, 9 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

 

    follow whatsapp