सुल्तानपुर के शिक्षक ओमप्रकाश से लोगों ने शिव मंदिर में नाक रगड़वाई और फिर निलंबित भी हुआ, ऐसा क्या किया था इसने?
UP News: यूपी के सुल्तानपुर में सरकारी टीचर ओम प्रकाश ने कुछ ऐसा किया, जिससे लोग भड़क गए. दरअसल आरोप है कि उन्होंने मां दुर्गा और कांवड़ को लेकर गलत टिप्पणी की.
ADVERTISEMENT

UP News: सुल्तानपुर में दलित शिक्षक ने कुछ ऐसा किया कि बीएसए ने उन्हें निलंबित भी कर दिया और उन्हें भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा. यहां तक की ग्रामीणों की भारी भीड़ शिक्षक को मंदिर ले गई और नाक रगड़वाई. इस दौरान शिक्षक ने मंदिर में माफी भी मांगी.
आखिर क्या किया था शिक्षक ओम प्रकाश ने?
सरकारी प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक ने कावंड़ यात्रा और दुर्गा मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इसको लेकर लोगों में गुस्सा था. मामला शिक्षा विभाग तक गया तो बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित भी कर दिया. मगर लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ.
छात्रा ने मंदिर जाने के लिए मांगी थी छुट्टी
दरअसल ये मामला धनपतगंज ब्लाक के समरथपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय से सामने आया है. बीते 17 जुलाई को इसी विद्यालय की छात्रा ने विद्यालय में तैनात शिक्षक ओम प्रकाश से कांवड़ यात्रा में शामिल होने और दुर्गा मंदिर में जाने के लिए छुट्टी मांगी थी.
यह भी पढ़ें...
आरोप है कि छुट्टी देने के बजाय शिक्षक ओम प्रकाश ने कांवड़ यात्रा और मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी की. छात्रा ने फिर ये बात अपने परिजनों को बताई और धीरे-धीरे बात फैलती चली गई.
ग्रामीण शिव मंदिर ले गए और माफी मंगवाई
मामला सोशल मीडिया पर भी खूब उछला. जांच के बाद बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया. 22 जुलाई के दिन आक्रोशित ग्रामीण शिक्षक को जबरन शिव मंदिर ले गए और शिव मंदिर के सामने शिक्षक ने नाक रगड़ी और माफी मांगी. अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.