रेलवे पैरामेडिकल में निकली 434 पदों पर भर्ती, 21700-44900 रुपये मिलेगी सैलरी, 9 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल श्रेणी के तहत नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन और अन्य पदों पर कुल 434 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक अभ्यर्थी 9 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

RRB Paramedical Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की आस में बैठे युवाओं के लिए एक ख़ास मौका सामने आया है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सभी पैरामेडिकल कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह उन विद्यार्थियों और पेशेवरों के लिए एक उत्कृष्ट मौका है जो रेलवे में नर्सिंग, फार्मेसी और तकनीकी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन 9 अगस्त 2025 से शुरू होके 9 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.









