संसद में अमित शाह से भिड़ गए अखिलेश यादव, दोनों के बीच जो कहा सुना-गया वो सब देखिए

यूपी तक

Akhilesh Yadav Amit Shah video: संसद में अमित शाह और अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक. 'ऑपरेशन सिंदूर' पर शाह के बयान पर अखिलेश ने पाकिस्तान का जिक्र किया, तो गृह मंत्री ने दिया करारा जवाब. देखें पूरी गरमागरम बहस का वीडियो.

ADVERTISEMENT

Akhilesh yadav and Amit shah
Akhilesh Yadav and Amit Shah
social share
google news

UP Political News: संसद भवन में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आज यानी मंगलवार को भी बहस जारी है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, अमित शाह के संबोधन के दौरान उनकी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से फिर एक बार नोक-झोंक हो गई. अखिलेश के टोकने पर अमित शाह ने कहा, "आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या?" इसके बाद सदन में हंगामा हो गया. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अमित शाह अपने संबोधन में कह रहे थें, "मान्यवर आज आज मैं सदन को बताते हुए बहुत खुश हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर करके जिन्होंने आतंकवादियों को भेजा था उनके आकाओं को जमीन में मिलाने का काम किया था... सेना और सीआरपीएफ ने वो आतंकवादियों को भी समाप्त कर दिया."

यह भी पढ़ें...

अमित शाह की यह बात सुन सपा चीफ अखिलेश यादव उठे और उन्होंने कहा, "आका तो पाकिस्तान है." इसके बाद अमित शाह ने अखिलेश यादव को तंज के लहजे में जवाब देते हुए कहा, "पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या? अरे बैठ जाओ भाई, बैठ जाओ."

यहां देखें वीडियो

फिर अमित शाह ने कहा, "मान्यवर मैं बताता हूँ कैसे इनके आका मारे, गए वो भी नाम के साथ बताता हूं... जगह के साथ बताता हूं, घंटे-मिनट और सेकंड के साथ बताता हूं. मान्यवर मैं तो अपेक्षा करता था कि जब ये सूचना सुनेंगे पक्ष-विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ जाएगी. मगर सियाही पड़ गई इनके चेहरे पर. आतंकवादी मारे गए आपको इसका भी आनंद नहीं है."

अमित शाह के इस बयान के बाद अखिलेश ने फिर से उन्हें टोका जिसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा, "भाई आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए. अखिलेश जी बैठ जाइए."

पूरी घटना का वीडियो यहां नीचे देखें

अमित शाह ने आज सदन को अपने संबोधन में बताया है कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को बेरहमी से मारा था, उन तीनों दरिंदों को सेना के मौत के घाट उतार दिया है. अमित शाह ने कहा, "जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए."

ये भी पढ़ें: भूमिहार हैं... संसद में अखिलेश यादव से गले मिले गिरिराज सिंह तो वीडियो हो गया वायरल, कान में क्या बात हुई?

 

    follow whatsapp