मिर्जापुर का हिंदू युवक निवास सिंह मजार बनाकर करने लगा पूजा, इसमें मचा दी गई तोड़फोड़, माजरा क्या है?
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां कुशहां गांव में एक हिंदू युवक निवास सिंह ने अपने घर के पास मजार बनाकर पूजा करना शुरू कर दिया. निवास सिंह को ऐसा करता देख ग्रामीणों में तनाव फैल गया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां कुशहां गांव में एक हिंदू युवक निवास सिंह ने अपने घर के पास मजार बनाकर पूजा करना शुरू कर दिया. निवास सिंह को ऐसा करता देख ग्रामीणों में तनाव फैल गया. ऐसे में सभी ग्रामीणों ने मिलकर इसका कड़ा विरोध करते हुए मजार तोड़ डाली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया.
यह घटना कुशहां गांव के तिवारीपुर मजरा की है. यहां तालाब के किनारे गांव के ही निवास सिंह नामक व्यक्ति ने एक मजार बनाकर उसकी पूजा शुरू कर दी. गांव में मजार बनने की खबर फैलते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर इकट्ठा होकर मजार को तोड़ दिया.
प्रेत-जिन्न से छुटकारा पाने के लिए बनाया गया मजार?
यह भी पढ़ें...
गांव के हिंदू क्षत्रिय वाहिनी संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह गहरवार ने बताया कि निवास सिंह ने यह मजार बनवाया था. वह प्रेत-जिन्न बाधा से निजात पाने की बात कह रहे थे.इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में एक भी मुस्लिम परिवार ना होने के बावजूद इस तरह से मजार का निर्माण कराना गलत है. उन्होंने ये भी कहा कि मजार बनाकर चंदा वसूलने और गांव के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही थी. इस बीच ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे.
इस संबंध में जिगना थानाध्यक्ष संजय सिंह ने फोन पर बताया कि मजार को लेकर गांव वालों की आपत्ति थी .इसके बाद मजार को खुद घर वालों ने तोड़कर हटा दिया है. उन्होंने कहा कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका गया है.
ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद के नर्सिंग कॉलेज में घुसकर मूला ने चचेरी बहन के प्रेमी मानवेंद्र को मारी गोली, पुलिस ने लिया ये एक्शन