फॉर्च्यूनर से भतीजे-दोस्तों संग लखनऊ जा रहे थे अशोक अग्रवाल, सुबह 5 बजे उन्नाव में मिली ऐसी मौत, चेहरे के भी हुए दो हिस्से
UP News: गाजियाबाद के बड़े कारोबारी अशोक अग्रवाल अपने भतीजे और दोस्तों के साथ लखनऊ जा रहे थे. लखनऊ के बाद उन्हें अयोध्या भी जाना था. मगर आज सुबह 5 बजे उनके साथ जो हुआ, उसे देख लोग बुरी तरह से सहम गए. दरअसल कार सवार इन चारों को बेहद दर्दनाक मौत मिली.
ADVERTISEMENT

UP News: गाजियाबाद के मोदी नगर निवासी और बड़े कारोबारी अशोक अग्रवाल अपने भतीजे अभिनव अग्रवाल, आकाश गुप्ता और दिल्ली निवासी अभिनेष कौशल के साथ गाजियाबाद से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. मगर आज सुबह 5 बजे उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इनके साथ जो हुआ, उसे देख लोगों की रूह तक कांप गई.
चारों फॉर्च्यूनर कार में सवार थे. स्पीड 100 के करीब थी. मगर तभी फॉर्च्यूनर का टायर फट गया. सड़क पर घना कोहरा था. चालक गाड़ी को संभाल नहीं पाए और फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार से डिवाइड से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर की छत उड़ गई अंदर बैठे एक शख्स के चेहरे के 2 टुकड़े भी हो गए. यहां तक की अंदर लोगों की गर्दन तक टूट गई. जिसने भी घटना स्थल का नजारा देखा और फॉर्च्यूनर की हालत देखी, वह सहम गया. मौके पर ही कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: घर के बाहर टहल रहे आयुष यादव के सीने और जांघ में मार दी गईं गोलियां, दरवाजे पर तड़पते हुए गिर गया वो
घटना की फोटो देखिए


पुलिस ने शव निकाले
टक्कर की आवाज सुन आस-पास के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस भी मौके पर पहुंची. किसी तरह चारों शवों को फॉर्च्यूनर से बाहर निकाला गया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
एयरबैग खुले मगर नहीं बचा कोई
बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर के एयरबैग भी खुल गए थे. मगर हादसा इतना भीषण था कि कोई नहीं बच सका. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, शवों की हालत इतनी खराब थी कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल था.
ये भी पढ़ें: कार में संबंध बनाने के बहाने बिलाल ने काटा उमा का सिर और फिर न्यूड बॉडी के साथ ये किया...! धड़ ने खोली पूरी क्राइम कथा
ओपी राजभर के करीबी थे अशोक अग्रवाल
बताया जा रहा है कि अशोक अग्रवाल समेत कार सवार सभी लोग फॉर्च्यूनर कार से लखनऊ होते हुए अयोध्या वैश्य समाज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. अशोक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी. अशोक के साथ सफर कर रहे उनके भतीजे अभिनव अग्रवाल, अभिनेष कौशल और आकाश गुप्ता अयोध्या से पहले लखनऊ जा रहे थे. वहां उन्हें ओमप्रकाश राजभर से मिलना था.
ओपी राजभर भी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी होने पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर उन्नाव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मृतक अभिनव अग्रवाल के पिता सतीश अग्रवाल ने बताया कि अशोक अग्रवाल उनके बड़े भाई थे और अभिनव उनका बेटा, दोनों लोग लखनऊ ओपी राजभर से मिलने जा रहे थे.
राजभर ने ये बताया
घटना को लेकर ओपी राजभर ने बताया, पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शव को उनके गांव लेकर जाएंगे. वह हर 6-7 दिनों में लखनऊ आते रहते थे. इस दुख में पूरी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है.











