लेटेस्ट न्यूज़

कार में संबंध बनाने के बहाने बिलाल ने काटा उमा का सिर और फिर न्यूड बॉडी के साथ ये किया...! धड़ ने खोली पूरी क्राइम कथा

राहुल कुमार

UP News: हरियाणा के यमुना नगर पुलिस को सहारनपुर की उमा की बॉडी मिली थी. बॉडी न्यूड थी और सिर गायब था. इस हत्याकांड की कहानी ने पूरे पश्चिम यूपी को हिला कर रख दिया है. उमा हत्याकांड और इसका खुलासा किसी फिल्मी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है.

ADVERTISEMENT

Saharanpur, Saharanpur Uma murder case, Saharanpur News, Saharanpur crime news, Bibal kills Uma, Uma murder case, Bilal arrested from Saharanpur, Yamuna Nagar girl nude body case, UP Crime, UP Viral News, UP Crime News, सहारनपुर
UP News
social share
google news

UP News: शारीरिक संबंध बनाने के दौरान प्रेमी के हाथों मिली दर्दनाक मौत, पिता का 15 साल बाद बेटी को देखा देखना लेकिन सिर्फ उसका कटा सिर, हरियाणा-हिमाचल में मिली न्यूड बॉडी, निकाह के दौरान गिरफ्तार हुआ बिलाल...उमा हत्याकांड की कहानी किसी फिल्मी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है. इस मर्डर केस ने लोगों को हिला कर रख दिया है.

उमा और बिलाल

मीट काटने वाले छुरे से सहारनपुर के बिलाल ने सहारनपुर की ही शादीशुदा प्रेमिका उमा का सिर काट डाला और हरियाणा-हिमाचल के बीच पांवटा साहिब के प्रताप नगर एरिया में उसका धड़ फेंक दिया. पहले पुलिस ने सिर्फ धड़ ही बरामद किया. अब जब बिलाल को पकड़ लिया गया है तो उसकी ही निशानदेही पर पुलिस ने उमा का सिर भी बरामद कर लिया है. इस घटना ने पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश को चौंका कर रख दिया है. सामने ये भी आया है कि उमा और बिलाल पिछले 2 सालों से लिव-इन में रह रहे थे. बिलाल पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर था. बिलाल ही उसके सारे खर्चे उठा रहा था.

यह भी पढ़ें...

इस हत्याकांड के बाद अब उमा की जो कहानी सामने आई है, वह भी काफी चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि उमा का जीवन हमेशा से विवादित रहा है. वह अपनी शादी वाले दिन ही घर से भाग गई थी और उसने अपने प्रेमी जॉली से शादी कर ली थी. इसके बाद उमा ने अपने परिवार से कभी कोई संपर्क नहीं किया. सामने ये भी आया है कि उमा ने अपने पति जॉली को शादी के 13 साल बाद अचानक तलाक भी दे दिया था और उसने अपने बच्चे को भी पति के पास छोड़ दिया था. इसके बाद से वह टैक्सी ड्राइवर बिलाल के साथ लिवइन में रहने लगी थी.

यहां मिली थी उमा की बॉडी- वीडियो में क्राइम सीन देखिए

रिश्तों, धोखे और बेरहमी की खौफनाक वारदात

बिलाल अब उमा से छुटकारा चाहता था. उसका रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया था. जल्द ही उसका निकाह होना था. मगर उमा उससे निकाह करना चाहती थी. निकाह की ये मांग ही उमा की दर्दनाक मौत की वजह बनी.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक,6 दिसंबर को बिलाल ने सोच लिया था कि अब उमा को मारना ही होगा. मगर वह चाहता था कि इस केस का कभी खुलासा नहीं हो और ये ब्लाइंड केस बनकर रह जाए. वह कार में उमा को घुमाने ले गया. जैसे ही ये दोनों पांवटा साहिब के प्रतापनगर एरिया में पहुंचे, बिलाल ने कार में ही रोमांस की इच्छा जाहिर की. उमा भी रोमांस के लिए तैयार हो गई. फिर ये दोनों गाड़ी में ही संबंध बनाने की कोशिश करने लगे. तभी किसी बहाने से बिलाल पीछे वाली सीट पर चला गया और उसने बेल्ट से उमा का गला दबा दिया. इसके बाद बिलाल ने उसका सिर काटा और धड़ और सिर को अलग-अलग जगह फेंक दिया.

बता दें कि उमा की न्यूड लाश मिलने की वजह अब साफ हो पाई है. कार में ही बिलाल ने उमा के कपड़े उतरवा दिए थे. इसके बाद उसकी हत्या कर डाली थी. ऐसे में बिलाल ने उमा की न्यूड लाश (धड़) ही फेंक दी थी.

पुलिस गिरफ्त में खड़ा बिलाल- वीडियो देखिए

6 घंटे उमा को घुमाया

पुलिस के मुताबिक, 6 दिसंबर की शाम बिलाल उमा को स्विफ्ट कार में बैठाकर करीब 6 घंटे तक इधर-उधर घुमाता रहा. इसके बाद उसने वारदात को अंजाम देने के लिए हरियाणा को चुना. हत्या और शव को ठिकाना लगाने के बाद बिलाल वापस अपने घर सहारनपुर आ गया और निकाह की तैयारियों में जुट गया. मगर पुलिस ने उसे निकाह वाले दिन ही पकड़ लिया.

पति जॉली ने उमा हत्याकांड को लेकर ये कहा

जिस जॉली के लिए उमा 15 साल पहले शादी से भागी थी, उसी से उसने 2 साल पहले अचानक तलाक ले लिया था. अब जब उमा की हत्या हो गई है तो जॉली का बयान भी सामने आया है. जॉली ने बताया, उमा ने कहा था कि अब उसे उसके और बच्चे के साथ नहीं रहना है. 15 साल पहले वह ही उमा को शादी से भगा ले गया था. मगर उसे नहीं पता कि अचानक उमा ने उसे तलाक क्यों दे दिया. जॉली का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी तब मिली, जब गांव में पुलिस आई. जॉली का ये भी कहना है कि उमा ने कोर्ट में साफ कहा था कि उसे उसका बच्चा तक नहीं चाहिए.

पिता ने 15 साल बाद बेटी को देखा तो दिखा कटा सिर

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, उमा के परिवार ने उससे उसी दिन नाता तोड़ लिया था, जब उमा शादी वाली रात प्रेमी संग फरार हो गई थी. उसके बाद से उमा ने ना कभी अपने परिवार से संपर्क किया और ना परिवार ने उमा से संपर्क करने की कोशिश की. परिवार ने उमा को मरा हुआ समझ लिया था. अब जब पुलिस ने परिवार को इस हत्याकांड की जानकारी परिजनों को दी तो वह भी हैरान रह गए. बता दें कि सिर की पहचान उमा के पिता ने ही की है. उमा के पिता ने अपनी बेटी को आखिरी बार जिंदा 15 साल पहले मेहंदी रचाते हुए देखा था और अब 15 साल बाद उन्होंने बेटी का कटा सिर ही देखा.

    follow whatsapp