लेटेस्ट न्यूज़

संबंध बनाते हुए सिगरेट से जलाता फिर...लड़की ने आकाश कश्यप की दरिंदगी बताकर चौंका दिया

आशीष श्रीवास्तव

UP News: लखनऊ में आकाश कश्यप ने रात के 2 बजे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर उसे गोलियां मार दीं. अब खुद पीड़िता ने आकाश को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

ADVERTISEMENT

Lucknow News, Lucknow, Lucknow girlfriend shot by ex, Akash Kashyap firing incident, relationship pressure shooting, ex-boyfriend barged into house, Lucknow crime news Parra, girl shot in shoulder and hand
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आकाश ने जो कांड किया है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है. गुरुवार की रात आकाश अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के घर जबरन घुसा और उसको गोली मार दी. आकाश ने अपनी एक्स को 2 गोलियां मारी. एक गोली युवती के कंधे पर लगी तो दूसरी गोली हाथ पर लगी. इसके बाद आकाश कश्यप फरार हो गया.

बता दें कि आकाश और युवती पिछले 6 महीनों से रिश्ते में थे. मगर जैसे-जैसे युवती के सामने आकाश का असली चेहरा सामने आता गया, वह उससे दूर होती गई. दरअसल आकाश खूब शराब पीता था और उसकी क्राइम हिस्ट्री भी थी. इसी से नाराज होकर आकाश ने रात में प्रेमिका के घर जाकर ये कांड कर डाला.

यह भी पढ़ें...

अब आकाश को लेकर खुद पीड़ित युवती ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उसने आकाश को लेकर जो खुलासा किया है, उससे आकाश का खौफनाक चेहरा सामने आया है.

ये भी पढ़ें: मेरी लाइफ में आए मुस्लिम युवक ने मेरा पीट-पीटकर मुंह सुजाया, कमर को भी नहीं छोड़ा…शादीशुदा प्रियंका के साथ क्या हुआ?

जबरन संबंध बनाता और सिगरेट से जलाता

पीड़िता का कहना है कि आकाश काफी हिंसक था. वह रिश्ते के दौरान उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका था. वह अक्सर उसके साथ जबरन सेक्स करता और उस दौरान उसे सिगरेट से भी चलाता. युवती का कहना है कि संबंध बनाते समय आकाश अश्लील वीडियो भी बनाता.

युवती का कहना है कि आकाश कहता था कि पुलिस से उसकी करीबियां हैं. वह हाल ही में स्कॉर्पियो खरीदी थी और वह हमेशा पिस्टल रखकर घूमता था. युवती का दावा है कि आकाश साइबर फ्रॉड गैंग में शामिल था, जिससे उसकी मोटी कमाई होती थी. युवती का ये भी कहना है कि जब एसटीएफ ने उसके खिलाफ कार्रवाई की तो उसने आकाश से अपना रिश्ता खत्म कर दिया और उससे दूर हो गई, जिसके बाद आकाश उसे परेशान करने लगा.

सीसीटीवी कैमरे में सब रिकॉर्ड हुआ

रात 2 बजे आकाश युवती के घर आया. वह अपनी स्कॉर्पियो से आया और गुस्से में युवती के घर चला गया. पीड़िता की बड़ी बहन के मुताबिक, आकाश जब घर आया तो नशे में था. गेट खुलते ही उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. वह जबरन घर में घुस गया और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. इसके बाद वह छोटी बहन के कमरे में गया और उसे देखते ही गोली मार दी.

पीड़िता की बड़ी बहन का ये भी कहना है कि आकाश ने इस दौरान उसकी 7 साल की मासूम बेटी को भी मारने की कोशिश की. मगर बच्ची डरकर भाग गई. फिलहाल युवती का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है. दूसरी तरफ आरोपी फरार है और पुलिस उसे खोज रही है. आपको ये भी बता दें कि आकाश सरोजनी नगर के गौरी बाजार का रहने वाला है.

    follow whatsapp