विधवा फूलन देवी की बॉडी नहर किनारे इस हाल में लोगों को पड़ी मिली, ऐसी बेरहमी देख सहम गए लोग
UP News: यूपी के हमीरपुर में विधवा फूलन देवी का शव जिस हालत में मिला, उससे हड़कंप मच गया. महिला के पति की मौत 2 साल पहले ही हुई थी. जानिए ये सनसनीखेज मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: यूपी के हमीरपुर में विधवा महिला फूलन देवी का शव अर्ध नग्न हालत में पड़ा मिला है. महिला के गले पर निशान थे और मौके पर शव को घसीटा भी गया था. माना जा रहा है कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है. फिलहाल इस हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
फूलन देवी वरदहा गांव की रहने वाली थी. 2 साल पहले ही उसके पति की मौत हो गई थी. मृतका के 2 छोटे बच्चे भी हैं. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. सवाल ये है कि आखिर विधवा महिला को किसने मारा?
ये भी पढ़ें: अपने भतीजे से प्रेम कर बैठी अंशु यादव एक दिन गायब हो गई फिर रिश्तों को कलंकित करने वाली कहानी पता चली!
मृतका के पिता का ये दावा
मृतका के पिता रामदास ने बताया, उन्होंने अपनी बेटी फूलन देवी निषाद की शादी करीब 16 साल पहले की थी. 2 साल पहले दामाद की मौत हो गई थी. इसके बाद वह अपने 2 बच्चों के साथ ही अपने ससुराल में रह रही थी.
यह भी पढ़ें...
पिता का कहना है कि आज सुबह ही उसे बेटी का शव नहर किनारे पड़े होने की जानकारी मिली थी. पिता का साफ कहना है कि फूलन देवी की हत्या की गई है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही थी.
पुलिस ने दी बताया
इस पूरे मामले को लेकर कोतवाल पवन पटेल ने बताया, पहली नजर में गला दबाकर हत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.











