मेड से जबरन संबंध बनाए फिर पति-पत्नी ने डंडों से उसे मार डाला, सूटकेस में कंकाल बन चुकी थी लाश, दरिंदगी
UP News: हापुड़ पुलिस को काले सूटकेस में लड़की की लाश मिली थी. बॉडी कंकाल बन चुकी थी. अब पुलिस ने इस कांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. लड़की को बड़ी निर्ममता के साथ मारा गया था.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस काफी दिनों से एक युवती के बारे में पता करने की कोशिश कर रही थी. जिस युवती के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही थी, उसकी बॉडी पुलिस को मिली थी और बॉडी से उसकी पहचान संभव नहीं थी. ये कहानी शुरू होती है 1 दिसंबर से. एक किसान ने हापुड़ पुलिस को सूचना दी कि उन्हें खेत में एक सूटकेस मिला है, जिसके अंदर युवती की लाश है, जो अब कंकाल बन चुकी है. पुलिस पहुंची और देखा तो साफ पता चला कि ये हत्या का मामला था और काफी दिन पहले हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
हापुड़ पुलिस ने सबसे पहले आस-पास युवती के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की. मगर सफलता नहीं मिली. इसके बाद हापड़ पुलिस ने दिल्ली पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. हापुड़ पुलिस को लगा कि शायद युवती का संबंध दिल्ली-एनसीआर से हो. इसी बीच दिल्ली के एक कारोबारी दिल्ली पुलिस के पास पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर में काम करने वाली मेड ने एक युवती की हत्या होते हुए देखी है. कारोबारी की इस जानकारी के बाद हापुड़ पुलिस ने एक ऐसे सनसनीखेज कांड का खुलासा किया, जिसने पुलिस को भी चौंका कर रख दिया.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: बिलाल ने मीट वाले छुरे से काट डाला लिव इन में रहने वाली प्रेमिका उमा का सिर, न्यूड मिली थी लाश, खौफनाक
पुलिस को मिला था काला सूटकेस और अंदर थी लाश- वीडियो देखिए
झारखंड की युवती का था कंकाल
कारोबारी से मिले इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस और हापुड़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद ये मामला हापुड़ से जुड़ता हुआ दिखा और सूटकेस वाली बॉडी तक पहुंच गया. सामने आया कि काले सूटकेस में जो बॉडी मिली थी, वह झारखंड की रहने वाली लड़की की थी.
लड़की के साथ हुआ क्या था?
लड़की की हत्या 27 अगस्त के दिन की गई थी. उसे नोएडा में मारा गया था. फिर 29 अगस्त के दिन उसका शव सूटकेस में बंद करके, हापुड़ के खेत में डाल दिया था.
जांच में सामने आया कि हापुड़ के रहने वाले अंकित और उसकी पत्नी ही लड़की को झारखंड से यहां लेकर आए थे. पुलिस को पता चला कि ये लोग झारखंड से युवतियों को यहां लाते हैं और उनसे घरों में मेड का काम करवाते हैं. अंकित ने लड़की को भी घर में काम दिलवा दिया और वह अंकित और उसकी पत्नी के साथ उनके घर पर ही रहने लगी थी.
जबरन बनाए संबंध और रिकॉर्ड किया वीडियो
आरोपी अंकित ने एक दिन मौका पाकर लड़की के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना डाले. इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली. लड़की ने इसका विरोध किया और कहा कि वह पुलिस को मामले की जानकारी देगी और अंकित और उसकी पत्नी को जेल भिजवाएगी. ये सुनकर अंकित ने पत्नी के साथ मिलकर लड़की की डंडों से पिटाई कर दी, जिससे लड़की की मौत हो गई. इसके बाद दोनों शव को सूटकेस में बंद करके अपने गृह जिले हापुड़ गए और खेत में सूटकेस को डाल दिया.
पुलिस गिरफ्त में पति-पत्नी
ASP हापुड ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर विनीत भटनागर (ASP हापुड़) ने बताया, पुलिस को शक था कि युवती दिल्ली-एनसीआर की हो सकती है. कारोबारी की मेड ने ही पूरे मामले की जानकारी दी. वह काफी डरी हुई थी. इसके बाद मृतक युवती के बारे में जानकारी मिली और अंकित-उसकी पत्नी का कांड सामने आया. दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.











